Wednesday, June 7, 2023

सुशांत केस में फिर सुब्रमण्यम स्वामी ने की CBI जांच की मांग, अब PM मोदी को पत्र लिखकर किया ये आग्रह

Must read

- Advertisement -

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh rajput) के सुसाइड को 1 महीने से ज्यादा हो गए हैं. लेकिन अभी तक लोगों को ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर में सुशांत सिंह राजपूत ने मौत को क्यों गले लगाया. ये बहुत बड़ा सवाल है जिसके बारे में बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर राजनीति से जुड़े लोग भी जानना चाहते हैं. इस केस को लेकर काफी दिनों से सोशल मीडिया पर ये बहस चल रही है कि इस मसले में सीबीआई की जांच होनी चाहिए. इसी बीच अब पूर्व केंद्रीय केबिनेट मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से भी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा गया है. जिसमें उन्होंने सुशांत के केस में CBI जांच करवाने की अपील की है.

- Advertisement -

ये भी पढ़ें:- सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को मिली रेप और मर्डर की धमकी, एक्ट्रेस ने मांगी मदद

पत्र के जरिए सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया है कि उन्हें इस मसले में अपने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी मिली है कि सुशांत सिंह के मौत को खुदखुशी के आड़ में ढकने की कोशिश की जा रही है. इस मामले के बारे में उनका ये भी कहना है कि दुबई में डांस के जरिए बॉलीवुड में बड़े नाम मुंबई पुलिस को मौत को छिपाने के लिए और इसे खुद की मर्जी से सुसाइड कहने के लिए दबाव बना रहे हैं.

दरअसल पत्र में सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा है कि फिल्म अभिनेता श्री सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत के बारे में आप अच्छे से जानते हैं. मुझे इस बात का भरोसा है कि, मेरे सहयोगी श्री ईशान भंडारी ने अपने कथित आत्महत्या के हालात पर अच्छे से रिसर्च किया है. जिसके बारे में ये कहा जा रहा है कि उन्होंने खुदखुशी कर ली है. लेकिन पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद भी लगातार हर एंगल से इस पर अपनी जांच कर रही है. इसी बीच मुझे मुंबई से अपने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है कि बॉलीवुड फिल्म जगत के कई ऐसे बड़े नामी चेहरे हैं. जो दुबई में डांस की मदद से पुलिस की ओर से केस को ढकने की मांग कर रहे हैं. ताकि सुशांत सिंह के अचानक निधन के रहस्य को सुसाइड का नाम देकर मामला खत्म किया जा सके.”

इतना ही नहीं आगे पत्र में ये भी लिखा है कि, महाराष्ट्र सरकार के पास इस केस को साझा करने के लिए कई नामी लोग हैं, यही वजह है कि सुशांत सिंह की मौत को सच में सुसाइड का नाम देने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल मुझे अभी भी इस बात का यकीन है कि देश के नागरिकों को विश्वास दिलाने के लिए मुंबई पुलिस निष्पक्ष होकर इस केस की छानबीन कर रही है. आगे उन्होंने आग्रह करते हुए लिखा है कि, “इसी कारण से, भारत सरकार के मुखिया होने के तौर पर मैं आपसे ये अपील करता हूं, कि इस मामले में सीबीआई से जुड़ी जांच के लिए आप महाराष्ट्र के सीएम को सलाह दे सकते हैं या राज्यपाल के जरिए सहमत हो सकते हैं.” इसके आगे भी उन्होंने बहुत सी बातें कही हैं, जो आप पत्र में पढ़ सकते हैं. फिलहाल लगातार सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई जांच की मांग उठ रही है. ऐसे में सुब्रमण्यम स्वामी के इस पत्र पर कितना गौर किया जाता है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ये भी पढ़ें:- सुशांत सिंह के सुसाइड केस में घिरे दबंग खान, पुलिस कर रही पूछताछ की तैयारी?

- Advertisement -

More articles

Latest article