मुंबई। बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स है जो अपनी दोस्ती और अफेयर को लेकर काफी चर्चा में रहते है. अक्सर किसी ना किसी वजह के चलते वह सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन कुछ ऐसे सेलेब्स भी है जो किसी ना किसी से अपने झगड़े को लेकर फेमस हैं. बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी इस लड़ाई को लेकर काफी सुर्खियां भी बटोरी थी। इस लिस्ट में रणबीर कपूर–दीपिका पादुकोण से लेकर संजय दत्त-माधुरी दीक्षित तक के स्टार के नाम शामिल हैं। हालांकि एक समय के बाद इन स्टार्स ने आपसी रंजिश खत्म करके फिर से दोस्ती कर ली और साथ में काम करने का फैसला किया था। आज हम आपको उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आपसी झगड़ा खत्म करके फिर से साथ में काम किया और हिट फिल्में दी.
संजय दत्त-माधुरी दीक्षित
एक्टर संजय दत्त और माधुरी दीक्षित को हर कोई जानता है. 90 के दशक में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की लव स्टोरी ने भी खूब सुर्खियों बटोरी थी। दोनों को दो जिस्म एक जान कहा जाता था। लेकिन मुंबई बम धमाकों में संजय दत्त का नाम सामने आने के बाद माधुरी दीक्षित ने उनसे रिश्ता तोड़ दिया. इसके बाद दोनों के बीच काफी दूरियां आ गई थी। हांलाकि साल 2019 में दोनों ने पुरानी बाते भुलाकर फिर से दोस्ती कर ली और दोनों फिल्म ‘कलंक में साथ नज़र आए। दोनों की जोड़ी को लोगो ने खूब पसंद भी किया था.
करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा
फिल्म ‘ऐतराज की शूटिंग के दौरान करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा के बीच झगड़ा हो गया था, जिसके बाद दोनों काफी समय तक साथ नज़र नहीं आई थीं। दोनों के झगड़े ने काफी सुर्खियों बटोरी थी। हालांकि साल 2019 में करीना और प्रियंका ने भी अपनी रंजिश को खत्म किया। दोनों करण जौहर के चैट शो में कॉफी वीथ करण में साथ नज़र आई थीं।
शाहिद कपूर-करीना कपूर
एक्टर शाहिद कपूर और करीना कपूर की लव स्टोरी के बारे में तो हर कोई जानता है। एक समय में दोनों का प्यार काफी परवान चढ़ा था. लेकिन साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘जब वी मेट की शूटिंग के दौरान करीना और शाहिद का ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद दोनों ने काफी लंबे समय तक साथ में काम नहीं किया। इसके बाद दोनों ने आपसी रंजिश को भूलाकर फिल्म ‘उड़ता पंजाब में साथ में काम किया।
रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ियों में की जाती थी। इन दोनों की लव स्टोरी की काफी चर्चा रही थी। हालांकि दोनों की लव स्टोरी किसी अंजाम तक नहीं पहुंच सकी और दोनों का ब्रेकअप हो गया। दीपिका को इस ब्रेकअप से निकलने में काफी लंबा वक्त लगा था। ब्रेकअप के बाद दीपिका और रणबीर ये जवानी है दीवानी, और तमाशा जैसी फिल्मों में साथ नज़र आए थे।
कटरीना कैफ-रणबीर कपूर
दीपिका से ब्रेकअप होने के बाद रणबीर कपूर ने कटरीना कैफ को डेट किया. हालाकि दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया. लेकिन दोनों की लव स्टोरी ने भी काफी सुर्खिया बटोरी थी। इन दोनों का फिल्म जग्गा जासूस की शूटिंग के दौरान ब्रेकअप हो गया था। ब्रेकअप की वजह से फिल्म की शूटिंग काफी लंबे समय तक नहीं हो सकी थी। बाद में दोनों ने आपसी झगड़े को खत्म करते हुए की शूटिंग पूरी की और प्रमोशन भी किया।
इसे भी पढ़ें-इस एक्ट्रेस ने प्रेगनेंसी के दौरान भी किया काम, शूटिंग करते वक्त हुई बेहोश