Hansika Motwani Wedding Video: साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर को सोहेल कथूरिया के साथ सात फेरे ले लिए हैं। हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। सोहेल कथूरिया और हंसिका मोटवानी की वेडिंग सेरिमनी की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अब इनकी शादी के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसी बीच एक ऐसा वीडियो आया जिसे देखकर फैंस भी काफी खुश हो रहे हैं। साउथ की इस हसीना ने नई नवेली दुल्हन बन कर अपनी शादी में कुछ इस तरह एंट्री मारी है कि देखने वालों की निगाहें अटक गई है।
घुंघट में भाइयों के साथ मारी एंट्री
हंसिका मोटवानी की शादी के कई सारे वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उन्हीं में से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं। इस वीडियो में हंसिका भाइयों के साथ फूलों की चादर में घूंघट ओढ़े हुए ब्राइडल एंट्री मारी है। हंसिका दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत लग रही थी। हंसिका मोटवानी को सोशल मीडिया पर कई उनकी शादी को लेकर बधाइयां दी जा रही है दोनों के आने वाले जीवन के लिए फैंस शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Here comes the gorgeous bride @ihansika ♥️♥️♥️✨#hansikamotwaniwedding #hansikawedding pic.twitter.com/jzJ4bBlsC7
— ⭐️Hansika_ismine⭐️ (@Hansika_ismine) December 4, 2022
मशहूर बिजनेसमैन के साथ की शादी
हंसिका मोटवानी ने मशहूर बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया के साथ कल 4 दिसंबर को सात फेरे ले लिए हैं। इनके वायरल वीडियो से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हंसिका मोटवानी ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है। हंसिका को सोहेल कथूरिया ने एफिल टावर के सामने रिंग और गुलाब देकर शादी के लिए प्रपोज किया था जिसकी तस्वीरें खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया की जोड़ी को फैंस भी काफी पसंद करते हैं।
Read More-Ankita Lokhande ने बोल्ड लुक में किया ऐसा डांस, देखकर यूजर बोले,’डांस तो बस एक बहाना इनको तो बस …