Saturday, April 1, 2023

फिर सामने आई Sonu Sood की दरियादिली, गाना गा रही महिला को दे दिया ऑफर

Twitter Viral Video: सोनू सूद ने एक बार फिर से कुछ ऐसा काम कर दिया है, जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है. उन्होंने महिला को फिल्म में गाने का ऑफर दे दिया.

Must read

- Advertisement -

Twitter Viral Video: बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) हमेशा से ही लोगों की मदद करते हुए दिखाई देते हैं. कोरोना काल में उन्होंने हजारों लोगों की मदद की. इस वजह से उनकी पॉपुलैरिटी लोगों के बीच में बढ़ चुकी है. सोनू सूद ने एक बार फिर से कुछ ऐसा काम कर दिया है, जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है.

सुरीली आवाज में दिखी महिला

- Advertisement -

असल में, मनोज कुमार सिन्हा नाम के ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक महिला अपनी बेटी को मेरे नैना सावन भादो गाना सुना रही है. महिला की आवाज कि उनकी बेटी भी दीवानी है और मां से गाना गाने की अपील करती है. मां बोलती है कि वह आखिरी बार यह गाना गा रही है. महिला इतनी आवाज प्यारी सुन के लोग भी बार-बार वीडियो देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं.

सोनू सूद ने दिया ऑफर

वीडियो को देखने के बाद खुद सोनू सूद भी खुद को नहीं रोके और पब्लिकली उन्होंने महिला को फिल्म में गाने का ऑफर दे दिया. सोनू सूद के इस काम की हर ओर तारीफ हो रही है. ज्ञात हो कि देश में कोरोना संकट के दौरान सैकड़ों माइग्रेंट्स की मदद कर एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) सोशल मीडिया पर रियल ‘हीरो’ बन गए थे. मुश्किल घड़ी में सोनू सूद ने बहुत से ऐसे बॉलीवुड एक्टर की भी मदद की जिनको जरूरत थी. यहां तक कि फंसे हुए माइग्रेट्स को घर भेजने के लिए भी स्पेशल बस और फ्लाइट्स का अरेंजमेंट किया .

इसे भी पढ़ें-IAF Plane Crash: मध्य प्रदेश के पास सुखोई-30 और मिराज-2000 हुआ क्रैश, जारी हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

 

- Advertisement -

More articles

Latest article