Anupama: टेलीविजन का सबसे मोस्ट और पॉपुलर शो अनुपमा इन दिनों टीआरपी में सबसे टॉप लिस्ट पर पहुंच चुका है। अनुपमा टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक नए ट्विस्ट दिखाए जा रहे हैं। अब इसी बीच एक और बहुत बड़ी खबर सामने आई है कहा जा रहा है कि अब टीवी सीरियल में पाखी की जिंदगी में सौतन की एंट्री होने जा रही है। जिससे शाह और कपाड़िया हाउस में फिर से भूचाल आने वाला है। अनुपमा की बेटी पाखी आए दिन जिद्दी होती जा रही है वह किसी के समझाने पर भी नहीं समझ रही है इमोशनल ब्लैकमेल करके उसने शाह हाउस में एंट्री कर ली है।
पाखी की ज़िंदगी में होगी सौतन की एंट्री
अनुपमा टीवी सीरियल में पाखी जिद्द और बदतमीजी की सारी हदें पार कर चुकी है वह इमोशनल कार्ड खेलकर शाह हाउस में पहुंच चुकी है। अब पाखी की अकल ठिकाने के लिए अधिक की एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री होने वाली है। जिसके बाद अनुपमा की बेटी पाखी की जिंदगी उथल-पुथल हो जाएगी। अब देखना बेहद इंटरेस्टिंग होगा कि क्या शाह और कपाड़िया हाउस में एक बार फिर से भूचाल आने वाला है।
View this post on Instagram
डिंपी के रेपिस्ट को सबक सिखाने पहुंची अनुपमा
वही इधर डिंपी के रेपिस्ट को सबक सिखाने के लिए अनुपमा गुंडों के घर पहुंच चुकी है। अनुपमा ने चंडी रूप धारण कर लिया है और वह गुंडों को सबक सिखाने के लिए उनके घर में ही एंट्री मार चुकी है। पहुंचते ही अनुपमा पहले तो गुंडों को सबक सिखाती है तभी उस अपराधी के बाप की एंट्री हो जाती है जिसके बाद अब यह देखना होगा कि कहीं अनुपमा की एंट्री उन्हीं पर तो भारी नहीं पड़ने वाली है। अनुपमा टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं।