Tuesday, March 28, 2023

बिग बी को लेकर कर दिया गया मजाक भड़क गए बेटे Abhishek Bachchan,बीच में ही छोड़ दिया शो कहा, ‘वह मेरे पिता…’

अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन को लेकर एक मजाक कर दिया गया तो अभिषेक बच्चन भड़क गए और बीच में ही शो छोड़ कर चले गए। यह वीडियो इसी शो के दौरान का है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक्टर बीच में ही शो को छोड़कर चले जा रहे हैं

Must read

- Advertisement -

Case to banta hai: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन इस वक्त काफी चर्चा में बने हुए हैं। अभी हाल ही में अभिषेक बच्चन शो ‘केस तो बनता है’ में बतौर गेस्ट के तौर पर नजर आए हैं। इस शो में एक से बढ़कर एक कलाकारो को कटघरे में खड़ा किया जाता है। इस शो की थीम कोटर हंसी मजाक भी काफी चल रही है। वहीं इसी बीच अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन को लेकर एक मजाक कर दिया गया तो अभिषेक बच्चन भड़क गए और बीच में ही शो छोड़ कर चले गए। दरअसल इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो इसी शो के दौरान का है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक्टर बीच में ही शो को छोड़कर चले जा रहे हैं।

शो के दौरान भड़क गए अभिषेक बच्चन

- Advertisement -

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन इस वक्त काफी चर्चा में बने हुए हैं। शो का एक नया प्रोमो सामने आए जिसमें मस्ती भरा माहौल देखा जा रहा है। इसी बीच कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी ने ऐसा मजाक कर दिया जिस पर अभिषेक बच्चन भड़क गया और नाराजगी जाहिर करने लगे। यह मजाक उनके पिता को लेकर था भड़कते हुए उन्होंने बीच में ही शूटिंग छोड़ दी। इस वीडियो में शो को रोकते हुए कहते हैं कि यह काफी ज्यादा हो गया।मुझे गेम में इंवॉल्व करें लेकिन मेरे पिता को बिल्कुल भी नहीं वह मेरे पिता हैं यह सब मेरे पास ही रखिए अच्छा नहीं लगता।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

बीच में ही छोड़ दिया शो

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन ने बीच में ही छोड़ दिया। अभिषेक बच्चन कहते हैं कि,’ मैं बेवकूफ नहीं हूं आजकल कॉमेडी की आड़ में हम बह जाते हैं।: इसके बाद अभिषेक बच्चन वहां से उठकर चले जाते हैं बीच में ही शो की शूटिंग छोड़ देते हैं। उनके इस फैसले से कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा ,’इतनी एक्टिंग फिल्मों में करते तो पिता की तरह सुपरस्टार होते हैं’‌। इसी तरह से अलग-अलग इस वीडियो पर कमेंट आ रहे हैं।

Read More-Amitabh Bachchan हो चुके हैं बुड्ढे Jaya Bachchan ने कहा, मेरी सहेलियों के आने पर कर देते है ऐसी हरकतें

- Advertisement -

More articles

Latest article