Surabhi Chandana: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री सुरभि चंदना कई टीवी शो में नजर आ चुकी है। सुरभि चंदना एकता कपूर के शो नागिन सीजन 5 में लीड रोल करती हुई नजर आई थी। सुरभि चंदना आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं अब एक बार फिर से एक्ट्रेस चर्चा में आ गई हैं। दरअसल एयरलाइंस में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे एक्ट्रेस भड़क गई हैं।
एयरलाइंस में सुरभि चंदना के साथ हुआ ये काम
टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री सुरभि चंदना ने हाल ही में एक बिस्तारा एयरलाइंस सफर किया था। इस सफर के दौरान उनका एक्सपीरियंस काफी खराब रहा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है,”सबसे खराब एयरलाइन का अवॉर्ड विस्तारा को जाता है. मेरा प्रायोरिटी बैग उन्होंने बिना बताए हटा दिया गया. मुझे इस बात का भी आश्वासन नहीं दिया गया कि बैग एयरपोर्ट तक पहुंच गया है या नहीं…।उन्होनें पूरा दिन बर्बाद कर दिया है और मुझे अभी भी आश्वस्त नहीं किया गया है कि बैग सही समय पर मां तक पहुंच गया है या नहीं। कर्मचारियों के झूठे वादे, एयरलाइन की भयानक देरी उन्होंने मुझे मेंटली टॉर्चर किया है।”
एयरलाइंस ने एक्ट्रेस से मांगी माफी
वही सुरभि चंदना की इस पोस्ट के बाद एयरलाइंस ने उनसे माफी भी मांगी है। विस्तार ने ट्वीट करते हुए जवाब में लिखा है,”हाए मिस चंदना, हम आपको असंतोष के बारे में जानकर चिंतित है।” वही आपको बता दे सुरभि चंदना इश्कबाज़ टीवी शो में नजर आई थी इसके अलावा नागिन सीजन 5 में भी दिखाई दी थी।
Read More-शादी के बाद पहली बार ससुराल में Parineeti Chopra ने मनाई लोहड़ी, वायरल हो रही इनसाइड फोटोज
