बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अजय देवगन के बेटे युग का आज जन्मदिन है, जिसे बहुत ही खास अंदाज में अजय और काजोल सेलीब्रेट करने जा रहे हैं। आज वे पूरे 9 साल के हो जाएंगे। वहीं, इस मौके पर सबसे पहले अजय देवगन अपने बेटे गुरूद्वारा ले गए। ये भी पढ़े :अजय देवगन की ‘बेटी’ बनी बनारस की बिटिया, फिल्म में उठाई दोनाली बंदूक
इस मौके पर अजय और काजोल ने अपने बेटे को बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें काजोल ने लिखा कि, ‘जब तुम 3 साल के थे तो सबकुछ बहुत ही अच्छा था। और आज जब तुम 9 साल के हो गए हो तो आज भी सब कुछ बहुत अच्छा है। काजोल के इस पोस्ट पर तनीषा मुखर्जी ने भी कमेंट किया।
https://www.instagram.com/p/B2VfU4dpdPA/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
तनीषा ने लिखा है कि, ‘मेरी क्यूटी तुम कैसी हो। दिया मिर्जा ने युग को हैपी बर्थडे विश् करते हुए लिखा कि हैप्पी बर्थडे युग। वहीं, अजय देवगन ने भी अपने बेेटे युग को जन्मदिन की बधाई दी और गुरूद्वारे वाली एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। ये भी पढ़े :इस कारण सलमान खान ने नहीं किया किसिंग सीन, वजह जान रह जाएंगे हैरान