Smriti Irani Comeback: टेलीविजन का पापुलर सीरियल ‘अनुपमा’ टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना रहता है। अनुपमा टीवी सीरियल में अभी हाल ही में 15 साल का लिप आया है। जिसमें नए किरदारों ने एंट्री ली है और कई पुराने एक्टर्स शो को छोड़ चुके हैं। वही इस टीवी सीरियल को लेकर खबर आई थी कि स्मृति ईरानी कैमियो रोल कर सकती हैं। हालांकि अब इन खबरों पर स्मृति ईरानी का बड़ा बयान सामने आया है। स्मृति ईरानी ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया है।
स्मृति ईरानी ने खबरों को बताया फेंक
अनुपम टीवी सीरियल में अपनी एंट्री की खबरों को स्मृति ईरानी ने नकार दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इन खबरों को बताया है। स्मृति ईरानी शो का हिस्सा नहीं बन रही है। आपको बता दे शो में 15 साल का लिप आ गया है जिसमें अलीशा परवीन और शिवम खजुरिया लीड रोल में है।
अपनी बेटी आध्या को ढूंढ रही अनुपमा
पिछले दिनों शो में दिखाया गया था। डिंपी आग में जलकर मर जाती है तो डाली सारा इल्जाम आध्या पर लगा देती हैं। वो आध्या के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर देती हैं। वही अनुपम रहती है कि अगर आध्या की गलती से ऐसा हुआ है तो वह खुद उसे जेल ले जाएगी। यह सुनकर आध्या परेशान हो जाती है और घर छोड़कर चली जाती है लेकिन किंजल की बेटी परी पुलिस के सामने सारी सच्चाई बता देती है कि आध्या बेकसूर है। वही अनुपमा अब अपनी बेटी आध्या को ढूंढ रही है।
Read More-बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान ने खरीदी बुलेट प्रूफ कार, फिर मिली धमकी
