Tuesday, March 28, 2023

रामायण की सीता को नहीं पसंद आया आदिपुरुष में रावण का लुक, एक्ट्रेस ने Saif Ali Khan के किरदार पर दिया बड़ा रिएक्शन

सैफ अली खान और प्रभाष कुमार फिल्म आदि पुरुष में नजर आने वाले हैं इसमें सैफ अली खान रावण का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें सैफ अली खान के लुक को दर्शाया गया है। वही सैफ अली खान को रावण के अवतार और वीएफएक्स देखकर लोग काफी नाराज हो गए हैं।

Must read

- Advertisement -

Aadipurush Controversy: इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान काफी चर्चा में बने हुए हैं दरअसल सैफ अली खान फिल्म आदिपुरुष में नजर आने वाले हैं। सैफ अली खान और प्रभाष कुमार फिल्म आदि पुरुष में नजर आने वाले हैं इसमें सैफ अली खान रावण का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें सैफ अली खान के लुक को दर्शाया गया है। वही सैफ अली खान को रावण के अवतार और वीएफएक्स देखकर लोग काफी नाराज हो गए हैं। कई सारे लोग सैफ अली खान के इस रुख पर कमेंट कर चुके हैं सैफ अली खान अपने इस अवतार को लेकर काफी ट्रोल होते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच रामानंद सागर की रामायण की सीता ने बहुत बड़ा रिएक्शन दिया है सीता को भी इस रावण का लुक पसंद नहीं आया है।

दीपिका चिखलिया को नहीं पसंद आया रावण का लुक

- Advertisement -

रामानंद सागर जी की रामायण को काफी पसंद किया गया था इस रामायण में सीता का किरदार दीपिका चिखलिया ने निभाया था। इन्होंने इस किरदार में जान ही डाल दी थ। सीता ने अभी हाल ही में इंटरव्यू के दौरान एक बहुत बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस फिल्म के रावण के लुक पर बहुत बड़ा रिएक्शन दिया है। दीपिका चिखलिया ने कहा, फिल्म का Ramayanकिरदार ऑडियंस के लिए अपीलिंग होना चाहिए अगर किरदार श्रीलंका से है तो उसने मुगल जैसा बिल्कुल भी कुछ भी दिखना ही चाहिए। सिर्फ हमने टीजर 30 सेकंड का देखा इससे ज्यादा हमने नहीं देखा है लेकिन बिल्कुल अलग दिख रहे हैं। हम इस बात से तो बिल्कुल सहमत हैं कि समय बदल चुका है और वीएफएक्स एक महत्वपूर्ण हिस्सा है लेकिन तब तक जब तक लोग इस बात को सहमत रखें और जब लोगों की भावनाएं आहत होने लगती हैं तो यह गलत है।

फिल्म के डायरेक्टर ने भी दिया बड़ा बयान

दीपिका चिखलिया ने आगे कहा कि अगर मैं रामानंद सागरकी रामायण के रावण अरविंद त्रिवेदी से उनकी तुलना करूं तो यह गलत होगा। लेकिन मेरा मानना है कि हर एक्टर के पास इतनी लिबर्टी होनी चाहिए। हर अभिनेता को अपने मुताबिक किरदार को दिखाना चाहिए। वहीं मिल रही आलोचनाओं पर डायरेक्टर ओम रावत ने भी बहुत बड़ा बयान दिया ओम राउत Ravanने बातचीत के दौरान कहा है, ‘मुझे दुख हुआ लेकिन मैं सरप्राइज्ड नहीं हूं क्यों फिल्म बड़े पर्दे के लिए बनाई गई है।’वही आपको बता दें जब से इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है तब से अलग-अलग तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।

Read More-जेह और तैमूर को Saif Ali Khan की 5000 करोड़ों की संपत्ति में से नहीं मिलेंगे फूटी कौड़ी, जानकर वजह Kareena को भी लग सकता है झटका!

- Advertisement -

More articles

Latest article