Ashlesha Sawant Video: टेलीविजन का मशहूर शो ‘अनुपमा’ इन दिनों टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। इस शो के हर किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। इस शो में अनुपमा और अनुज से लेकर उनकी जेठानी बरखा के किरदार को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इस शो में बरखा का रोल अश्लेषा सावंत निभाती नजर आ रही हैं। इस शो में अश्लेषा दमदार निगेटिव रोल अदा कर रही हैं हालांकि इस वक्त उनका कैरेक्टर पॉजिटिव हो गया है। इसी बीच उनकी जेठानी यानी अश्लेषा सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो को देखने में आप भी देरी ना करें नहीं तो इस वीडियो को एक्ट्रेस फटाफट डिलीट कर देंगी।
अश्लेषा ने दिखाया ऐसा करतब
अश्लेषा सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में अश्लेषा सावंत कैमरे के सामने बड़ी आसानी से करतब करती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि बीच-बीच में थोड़ा डर ने भी लगती है लेकिन अश्लेषा के इस वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है। अश्लेषा इस वीडियो में साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं और खूबसूरत दिख रही हैं।
View this post on Instagram
कैप्शन भी लिखा मजेदार
अनुपमा टीवी सीरियल में बहुत जल मकर सक्रांति का त्यौहार मनाया जाएगा । उसी के लिए अश्लेषा सावंत ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी है। वही अश्लेषा सावंत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बेहद मजेदार कैप्शन लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा,” इसे मैं बाद में पक्का डिलीट कर दूंगी।” अश्लेषा सावंत के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी भरपूर प्यार लुटा रहे हैं।