Monday, March 27, 2023

Besharam Rang गाने की सिंगर ने बताया गाने के फेमस होने का राज

Shilpa Rao On Besharam Rang: अब इस गाने के बारे में सिंगर शिल्पा राव ने अपनी इमोशन जाहिर किए हैं. इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि लोग इस गाने को इतना क्यों पसंद कर रहे हैं.

Must read

- Advertisement -

Shilpa Rao On Besharam Rang: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को लोगों ने बहुत पसंद किया. ये फिल्म बंपर कमाई कर रही है. दुनियाभर में 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन इस फिल्म ने कर लिया है. ये मूवी ही नहीं बल्कि इसका गाना बेशर्म रंग गाना भी काफी हिट हुआ है.

- Advertisement -

फिलहाल इस गाने के सामने आते ही शुरुआत में इस गाने में दीपिका के आउटफिट को लेकर बहुत विवाद हुआ था. अब इस गाने के बारे में सिंगर शिल्पा राव ने अपनी इमोशन जाहिर किए हैं. इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि लोग इस गाने को इतना क्यों पसंद कर रहे हैं.

दीपिका-शाहरुख की केमिस्ट्री ने फूंकी गाने में जान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

एक बातचीत के दौरान शिल्पा राव ने बोला कि,

‘इसमें वह (दीपिका पादुकोण) खुद को सेलिब्रेट कर रही हैं. स्क्रीन पर उनकी (शाहरुख और दीपिका) की केमिस्ट्री देखना शानदार है. वे म्यूजिक वीडियो में शानदार लग रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद (पठान के डायरेक्टर) ने मुझे बताया कि यह वो गाना है, जहां वह अच्छा, बुरा और कमियों के मायनों में खुद सेलिब्रेट कर रही हैं और यही वजह है कि इस सॉन्ग को गाने के लिए खुद बहुत सशक्त महसूस किया.’

ये रहा हिट होने का कारण

इसके आगे सिंगर ने बोला कि,

‘मेरा मानना ​​है कि एक गाने को जैसा वह है, वैसा ही उसे शानदार होना चाहिए. इसके लिए मेलोडी और लिरिक्स होना बहुत जरूरी है, जिससे लोग कनेक्ट हो सकें. मुझे लगता है कि इस गाने के पीछे इतना अच्छा परफॉर्म करने का एकमात्र कारण यह है कि लोग वास्तव में इस गाने का मतलब समझ गए, जो बिना किसी माफी के खुद को एक्सप्रेस करना और खुद को वैसे ही प्यार करना, जैसे आप हैं. लोगों को ये बात समझ में आ गई. इसलिए वे खुद को एक्सप्रेस कर रहे हैं और इसलिए ये गाना इतना पॉपुलर हो रहा है’.

Read More-Magha Purnima: 5 फरवरी को है माघ पूर्णिमा, कर लें ये खास उपाय, बन जाएंगे बिगड़े सारे काम

- Advertisement -

More articles

Latest article