Sidhu Moosewala: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां ने अभी हाल ही में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता आईवीएफ के जरिए पेरेंट्स बने हैं। दूसरे बेटे के जन्म के बाद सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकौर सिंह मुसीबत में फंस गए हैं। बलकौर सिंह ने अपने बच्चों के जन्म को लेकर पंजाब सरकार पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने पंजाब सरकार से गुहार भी लगाई है।
सिंगर के पिता ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि,’वाहेगुरु के आशीर्वाद से हमें हमारा शुभदेव वापस मिल गया लेकिन सरकार सुबह से मुझे परेशान कर रही है, मुझे बच्चे के डाक्यूमेंट्स देने को कह रही है।वे यह साबित करने के लिए मुझे पूछताछ कर रही है कि यह बच्चा लीगल है। मैं सरकार, खासकर मुख्यमंत्री भगवंत मन से रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि सभी ट्रीटमेंट को खत्म करने की इजाजत दी जाए। मैं यही का रहने वाला हूं और आप मुझे पूछताछ के लिए जहां भी बुलाएंगे,मैं आऊंगा।’
View this post on Instagram
गोलियों से भून कर हुई थी सिंगर की हत्या
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 में 2022 को मनसा जिले के जवाहर के गांव में हुई थी। उनकी हत्या के 2 साल बाद दिवंगत सिंगर के पेरेंट्स ने आईवीएफ से अपने दूसरे बच्चे का वेलकम किया है। इस बात की जानकारी खुद उनके पिता ने दी थी।
Read More-प्रेग्नेंट Deepika Padukone ने लिया बड़ा फैसला, ससुराल छोड़ मायके में देगी बच्चे को जन्म
