Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding First Photos: कल यानी की 7 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की. सिद्धार्थ और कियारा (Sidharth and Kiara Wedding) ने बीती रात अपनी शादी की पहली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सबके साथ साझा कर दी हैं. कियारा-सिद्धार्थ (Kiara Sidharth Marriage Pics) की शादी की फोटोज सामने आने के बाद से हर कोई कपल को बधाईयां दे रहा है. इसी के साथ ही कियारा (Kiara Bridal Look) और सिद्धार्थ (Sidharth Wedding Look) के वेडिंग लुक्स की हर तरफ चर्चा हो रही है.
Kiara को देख फिसला फैंस का दिल!
View this post on Instagram
कियारा आडवाणी (Kiara Advani Wedding Photos) को दुल्हन के अवतार में देख कर फैंस बहुत खुश हो रहे हैं. कियारा आडवाणी (Kiara Advani Wedding Lehnga) ने शादी पर पाउडर पिंक कलर का लहंगा कैरी किया. एक्ट्रेस के लहंगे पर से लाख कोशिश करने के बाद नजरें नही हटा सके. अगर उनकी ज्वैलरी की बात की जाए तो, वहां सबकी नजरें अटक ही गईं. कियारा (Kiara Advani Wedding Jewellery) ने अपनी शादी पर हीरों और पन्ना रत्न से जड़ा हार पहना हुआ था.
View this post on Instagram
कियारा आडवाणी (Kiara Advani Wedding Necklace) के पन्ना जड़ाऊ हार ने तो चार चांद लगाए ही इसी के साथ ही उनके कंगन और मांग टीके ने भी काफी वाहवाही बटोर ली हैं. अब कियारा (Kiara Advani Wedding Chooda) के हल्के गुलाबी रंग के चूड़े के बारे में बात करें तो आउटफिट से मैच करता हुआ एक्ट्रेस ने चूड़ा कैरी किया हुआ था. तो वहीं कियारा (Kiara Advani Kaleere) के स्टार शेप कलीरों की चमक ने काफी चर्चा बटोरी.
Read more –Sidharth Kiara Wedding : जल्द पूरी होगी कियारा-सिद्धार्थ की शादी, मंगल गीत से गूंजा महल