Tuesday, March 28, 2023

Sidharth Kiara Wedding : जल्द पूरी होगी कियारा-सिद्धार्थ की शादी, मंगल गीत से गूंजा महल

Must read

- Advertisement -

Sidharth Kiara Wedding :अब सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी सात जन्मों के लिए एक दूसरे के होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. सूर्यगढ़ पैलेस के बाहर मंगल गीतों आवाजे आना शुरु हो गयी हैं. अब कुछ ही देर में कपल ने पति-पत्नी के रूप में एक दूजे के हो जाएंगे.

आएंगे इतने मेहमान

- Advertisement -

खबरों के अनुसार, शादी के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में आने वाले मेहमानों की लिस्ट उनकी पार्टनर कियाराSidharth Malhotra, Kiara Advani, Sidharth-Kiara Advani's wedding आडवाणी से अधिक लंबी है. आज होने वाली शादी में जहां सिद्धार्थ के परिवार के 17 सदस्य शादी में हैं, तो वहीं कियारा के परिवार के केवल 10 लोग शादी में शामिल होंगे.

आज दोपहर 3 बजे से विवाह समारोह शुरू हो चुका है. बावड़ी नामक स्थान पर वो दोनों फेरे लेंगे, जो कि होटल के बीचSidharth Malhotra Kiara Advani में है और एक हवाई दृश्य है. जिसके बाद वो आंगन में वरमाला पहनाएंगे. फेरे और वरमाला की रस्म के बाद मेहमान रिसेप्शन में शामिल हो जाएंगे. शादी के बाद की पार्टी रात 8 बजे से सेलिब्रेट लॉन में होने वाली है.

इसे भी पढ़ें-अडानी मामले में Rahul Gandhi ने संसद में पेश की पीएम मोदी और अडानी की तस्वीरें, तरक्की का दिया ऐसा तर्क

- Advertisement -

More articles

Latest article