Wednesday, June 7, 2023

सिद्धार्थ पिठानी ने छिपाई सुशांत की मौत की असल सच्चाई, अब वकील-पिता ने किया हत्या का पूरा खुलासा

Must read

- Advertisement -

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत ने इंडस्ट्री में हंगामा मचाकर रख दिया है. इस केस में कई बड़े लोगों के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. मामले की जांच आगे बढ़ने के साथ हर दिन एक नई सच्चाई सामने आ रही है. जो केस को एक नई दिशा की तरफ ले जा रही है. इस केस में रिया चक्रवर्ती के साथ ही अधिकारियों के शक में सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) भी हैं. जिनके अंदर एक्टर के मौत की असल सच्चाई दफ्न हो सकती है. सुशांत के सुसाइड केस (Sushant Suicide Case) को लड़ रहे वकील विकास सिंह (Advocate Vikas Singh) ने भी सिद्धार्थ पिठानी को शातिर अपराधी करार दिया है. उन्होंने अपना बयान देते हुए कहा कि सिद्धार्थ पिठानी संदिग्ध चरित्र का इंसान है और इससे पूछताछ होनी जरूरी है.

- Advertisement -

ये भी पढ़ें:- SSR केस में पहली बार एक हुआ बॉलीवुड, वरुण धवन-मौनी रॉय समेत इन 7 बड़े स्टार्स ने की CBI जांच की मांग

आपको ये जानकारी तो होगी ही कि सिद्धार्थ पिठानी सुशांत के करीबी दोस्त होने के साथ उनके फ्लैटमेट भी थे. दिलचस्प बात तो ये है कि सुशांत को 14 जून को केवल सिद्धार्थ पिठानी ने ही फांसी के फंदे पर लटकते हुए देखा था. खबरों की माने तो जब सुशांत ने काफी देर तक कमरा नहीं खोला तो सिद्धार्थ पिठानी ने सीधा एक्टर की बहन फोन किया था और चाबी वाले को भी उन्होंने ही बुलाया था. जो 10 मिनट के अंदर सुशांत के फ्लैट पर पहुंच भी गया था. जैसे ही सुशांत के कमरे की चाबी बनी वैसे ही सिद्धार्थ पिठानी पहले चाबी वाले को दरवाजे तक छोड़ने के लिए गया. फिर वापस आने के बाद उसने सुशांत का कमरा खोला था.

इस प्वाइंट को उठाते हुए वकील विकास सिंह ने कहा कि जब चाबी बन गई थी तो तुरंत एक्टर का दरवाजा क्यों नहीं खोला गया? आखिर कमरा खोलने के बजाय सिद्धार्थ पिठानी के लिए चाबी वाले को बाहर तक छोड़ना क्यों जरूरी हो गया था? इतना ही नहीं जब उसने दरवाजा खोल दिया और सुशांत के शव को लटके हुए देखा तो बिना किसी की इजाजत लिए उसने एक्टर का शव बेड पर क्यों रख दिया? आखिर क्यों उसने एक्टर की बहन के आने का इंतजार नहीं किया? जो बस थोड़ी देर में घटनास्थल पर पहुंचने वाली थीं.

फिलहाल बात करें सिद्धार्थ पिठानी की तो एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए सिद्धार्थ पिठानी ने ये बात खुद स्वीकार की थी कि रिया चक्रवर्ती ही सुशांत सिंह का इलाज करवा रही थीं, और सिद्धार्थ ही एक्टर को दवाई खाने के लिए देते थे. ऐसे में जब चैनल के एंकर ने सिद्धार्थ पिठानी से ये सवाल किया कि आखिर वो कौन सी दवा थी जिसे वो एक्टर को खाने के लिए देते थे तो इसके जवाब में सिद्धार्थ ने कुछ नहीं कहा और चुप्पी साध ली थी. इतना ही नहीं पूछताछ में अब तक सिद्धार्थ पिठानी की तरफ से कई बार बयान बदला जा चुका है. फिलहाल सुशांत के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में ये दावा किया है कि उसकी (सुशांत सिंह) तस्वीरों को देखकर तो ऐसा लगता है जैसे उसे उसे मारा गया हो. क्योंकि सुशांत को किसी ने भी फांसी लगाते हुए नहीं देखा है. यहां तक कि जब बेटी यानी सुशांत कि बहन उसके कमरे में पहुंची तब शव फांसी से उतारकर बेड पर रखा जा चुका था. यहां तक कि जो सुशांत की गर्दन पर निशान देखने को मिले हैं उसे लेकर परिवार संदेह जता रहा है कि एक्टर हत्या की गई है. हालांकि केस की असल सच्चाई क्या है इस बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी हाथ नहीं लगी है.

ये भी पढ़ें:- इस तीसरी लड़की के फ्लैट की किश्त भरते थे सुशांत सिंह, 15 करोड़ रुपये की सच्चाई आई सामने

- Advertisement -

More articles

Latest article