Siddharth Kiara Wedding: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra)की और कियारा आडवाणी(Kiara Advani) अपनी दोस्त मॉडल अभिनेत्री आरती खेत्रपाल के भाई की शादी में पहुंचे थे जहां पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जमकर मस्ती की है। इसी बीच अपने भाई की शादी में अभिनेत्री आरती खेत्रपाल ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा के दोस्त उनकी और कियारा आडवाणी की शादी का खुलासा करते हुए नजर आए हैं।
सिद्धार्थ के दोस्त ने कर दिया खुलासा
दरअसल आपको बता दें अभिनेत्री आरती खेत्रपाल ने अपने भाई लव बंसल और नंदिनी गुप्ता की शादी की फंक्शन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। किसी में सिद्धार्थ मल्होत्रा का भी एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा मंच पर खड़े होकर कहते हुए नजर आते हैं कि,”दिल्ली की शादियों की बात ही अलग होती है।”तभी मंच पर खड़ा सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक दोस्त उनकी बात काटते हुए पूछता है कि,”दिल्ली का लड़का जो सबसे हॉट है और इसकी भी तो शादी होने वाली है।” इतना सुनते ही सिद्धार्थ मल्होत्रा शर्मा जाते हैं और मंच पर पीछे की ओर चले जाते हैं। आपको बता दें इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। कहां जा रहा है कि शेरशाह कपल इसी साल फरवरी में शादी रचा सकते हैं।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ मल्होत्रा का वर्क फ्रंट
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अगर वर्क फ्रेंड की बात करें तो इन दिनों वह रोहित शेट्टी की दिल सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग करने में काफी बिजी हैं। इस वेब सीरीज मे वह आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा वह ‘मिशन मजनू में भी रश्मिका मंदाना’ के साथ नजर आने वाले हैं। जो 20 जनवरी 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जोड़ी ‘शेरशाह’ फिल्म से मशहूर हो गई है।