Mahashivratri 2024: आज महाशिवरात्रि के दिन पूरा देश भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबा हुआ है। वही भगवान शिव की भक्ति में पूरा बॉलीवुड भी लीन दिखाई दे रहा है। इसी बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा महादेव के दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा भोले बाबा की पूजा- अर्चना करते हुए भक्ति में डूबे दिख रहे हैं।
काल भैरव और काशी विश्वनाथ के किये दर्शन
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें देखा जा सकता है कि एक्टर महाशिवरात्रि के दिन काशी विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मंदिर में सिद्धार्थ ने भगवान शिव पर दूध चढ़ाया और पूजा अर्चना की। सिद्धार्थ मल्होत्रा इस वीडियो में माथे पर तिलक लगाए हुए नजर आ रहे हैं और कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं। उनके आसपास काफी भीड़ है। इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी कियारा आडवाणी उनके साथ दिखाई नहीं दी बल्कि एक्टर अकेले ही नजर आए हैं।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ मल्होत्रा का वर्क फ्रंट
अगर हम सिद्धार्थ मल्होत्रा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर बहुत जल्दी योद्धा फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राशि खन्ना और दिशा पाटनी नजर आएंगी। योद्धा का ट्रेलर भी काफी पसंद किया गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा 15 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज होगी। वही कियारा आडवाणी आखरी बार सत्य प्रेम की कथा में नजर आई थी।
Read More-Video: सेल्फी लेने गए फैन पर भड़क गए Salman Khan, भाई जान ने लगा दी फटकार
