Siddharth Malhotra- Kiara Advani: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपनी फिल्म ‘मिशन मजनू’ को लेकर भी काफी चर्चा में बने हुए हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मिशन मजनू बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों जासूस का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। इधर सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा को जासूसी को लेकर एक सवाल कर दिया गया जिस पर एक्टर ने बेहद मजेदार जवाब दिया है।
कियारा की जासूसी करना चाहेंगे सिद्धार्थ
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी शादी को लेकर भी काफी सुर्खियों में बने हुए हैं।सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की खबरें इन दिनों चर्चा में हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या वह कियारा आडवाणी की जासूसी करना चाहेंगे इस सवाल पर एक्टर ने बेहद बिंदास जवाब दिया,”हां बिल्कुल करूंगा उनकी जासूसी।मैं यह जानना चाहूंगा कि वह 1 महीने में कितनी बार वर्कआउट करती हैं। इसका नाम मिशन क्रॉसफिट या नॉट फिट या फिर इसे शी फीट के होगा।”
View this post on Instagram
शादी को लेकर भी दिया था बड़ा बयान
इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी के साथ शादी की खबरों को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। वही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि , “मुझे किसी ने शादी के लिए इनवाइट तो किया ही नहीं।मैंने सारी डिटेल पढ़ी है खुद पता किया है कि मैं शादी करने जा रहा हूं कि नहीं।” वही आपको बता दे सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘मिशन मजनू’ 19 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है।