Siddharth Malhotra: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिशन मजनू‘ को लेकर काफी बिजी हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म मिशन मजनू के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं। लेकिन फिल्म से ज्यादा यह अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी की खबरों पर ब्रेक लगा दिया है और उन्होंने सच्चाई बताई है।
कियारा के साथ शादी पर बोले सिद्धार्थ
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की खबरें काफी सुर्खियों में बनी हुई थी। इतना ही नहीं दोनों की वेडिंग फंक्शन की डेट्स तक की जानकारी सामने आ गई थी हालांकि इन खबरों पर ब्रेक लगाते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म प्रमोशन के दौरान कहा कि,‘किसी ने इनवाइट नहीं किया मुझे शादी पे। मैंने सारी डिटेल्स पड़ी है फिर मैंने खुद पता किया कि क्या मैं शादी करने जा रहा हूं। मैं चाहता हूं कि आप लोग मेरी पर्सनल लाइफ से ज्यादा मेरी फिल्मों पर फोकस करें मुझे अच्छा लगेगा।’
View this post on Instagram
फरवरी में शादी करने जा रहे सिद्धार्थ!
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा था कि कियारा आडवाणी 6 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी करने जा रही हैं। कपल के प्री वेडिंग फंक्शन 4 और 5 फरवरी को होंगे। हालांकि इन सारी खबरों को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साफ तौर पर कह दिया कि वह शादी नहीं कर रहे हैं। वही आपको बताते सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी। सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी ‘शेरशाह’ फिल्म में एक साथ नजर आए थे और तब से दोनों की डेटिंग की खबरें काफी सुर्खियों में हैं।