Siddharth-Kiara Wedding: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के अलावा रिचा चड्ढा के अलावा अली फजल की भी शादी की काफी चर्चा रही है। वही अभी इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर भी काफी चर्चाएं चल रही हैं। कहा जा रहा है कि शेरशाह कपल सिद्धार्थ और कियारा बहुत जल्द सात फेरे ले सकते हैं। इतना ही नहीं कियारा और सिद्धार्थ की वेडिंग गेस्ट लिस्ट भी तैयार हो चुकी है। हालांकि अभी तक इन्होंने अपनी ऑफिशियल गेस्ट लिस्ट का अलाउंसमेंट नहीं किया है और ना ही शादी की डेट का अलाउंसमेंट किया है। हालांकि इंटरनेट पर एक गेस्ट लिस्ट तैयार की गई है जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों का भी नाम शामिल है।
सिद्धार्थ और कियारा की गेस्ट लिस्ट हुई तैयार
सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की शादी की तैयारियां जोरों शोरों से होने लगी है। सिद्धार्थ और कियारा की शादी में विक्की कौशल, कैटरीना कैफ ,करण जोहर ,वरुण धवन, रकुल प्रीत, जैकी भगनानी को भी बुलाया जाएगा। वही आपको बता दें सिद्धार्थ और कियारा प्री वेडिंग मेनू के लिए चंडीगढ़ का ओबेरॉय सुखविलास तय किया जा चुका है। दरअसल आपको बता दें सिद्धार्थ मल्होत्रा का परिवार दिल्ली में रहता है वही बहुत सारे रिश्तेदार चंडीगढ़ में भी रहते हैं। इतना ही नहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी चंडीगढ़ से ही करने का विचार किया जा रहा है।
मुंबई में होगा शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन!
शादी के बाद मुंबई में कुछ खास लोगों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा जाएगा। हालांकि अभी तक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है लेकिन फेंसिंग की शादी को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अपनी शादी को लेकर काफी खुश हैं और परिवार वाले भी काफी जोरों से तैयारियां कर रहे हैं।