Sunday, June 4, 2023

बेटी के कहने पर Shweta Tiwari ने दिये थे इंटीमेट सीन्स, ऐसा काम कर घंटों रोई थी संस्कारी बहू

Must read

- Advertisement -

टीवी की संस्कारी बहू प्रेरणा के नाम से प्रसिद्धि पाने वाली मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। टीवी से लेकर बॉलीवुड की दुनिया तक श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने बहुत नाम कमाया है। उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम से ही उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है। बीते समय श्वेता तिवारी एक वेब सीरीज हम तुम एंड देम में दिखाई दी थीं। ये वेब सीरीज एकता कपूर की थी। श्वेता ने इस वेब सीरीज में कई सारे इंटीमेट सीन्स किये थे। इस वेब सीरीज में वो ये इंटीमेट सीन करने के बाद घंटों दरवाजा बंद कर के रोती थीं।

बेटी से ली थी परमिशन

- Advertisement -

श्वेता 4

वेब सीरीज हम तुम एंड देम में श्वेता तिवारी ने कई सारे इंटीमेट सीन्स दिये थे। तो वहीं इन इंटीमेट सीन को शूट करने के बाद श्वेता खुद को वैनिटी वैन में बंद कर लेती थी और घंटों रोती थीं। इस बात का खुलासा खुद श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू में किया था।

श्वेता

इंटरव्यू में श्वेता ने कहा था कि उस समय उनको ऐसा लगता था कि वो कुछ गलत कर रही है और ये उनको नहीं करना चाहिए और ये वो कर भी नहीं सकती हैं।

श्वेता 1

इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने वेब सीरीज के बारे में कहा था कि जब इस वेब सीरीज कि स्क्रिप्ट उनके पास आई थी तो उस समय उन्होंने अपनी बेटी को इस बारे में पूरी बात बतायी थी। उनकी बेटी ने ही अपनी मां को ये वेब सीरीज करने के लिए प्रेरित किया था।

श्वेता 2

वेब सीरीज को लेकर श्वेता की बेटी ने अपनी मां से कहा था कि ऑनस्क्रीन किस और रोमांस करने में किसी तरह की कोई बुराई नहीं है।

श्वेता 3

ज्ञात हों कि 6 दिसंबर 2019 को एकता कपूर की वेब सीरीज हम तुम एंड देम रिलीज हुई थी। उस समय इस वेब सीरीज ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी।

इसे भी पढ़ें-भगवान शिव की फोटो घर में लगाने से पहले एक बार सोच लें, वास्तु का दें खास ध्यान

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article