टीवी की संस्कारी बहु कहे जाने वाले श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं उनके पोस्ट हमेशा चर्चा में रहते हैं। अब एक बार श्वेता ने चार फोटो शेयर की है इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है जो कि लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने का इशारा कर रही। अब सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता सेलेब्स तक बात अपनी रख सकती है लोग सीधे तौर पर कमेंट बॉक्स में कुछ भी लिख देते हैं जिसको सेलेब्स पढ़ते हैं और इग्नोर कर देते हैं। श्वेता वायरल हो रही फोटो में बहुत खुश दिखाई दे रही है। इस पर लोग क्या कमेंट कर सकते हैं। यह सोचकर उन्होंने खुद ही यह कैप्शन लिखा है और इसका जवाब भी खुद ही दिया है।
श्वेता का जवाब
सोशल मीडिया अकाउंट पर श्वेता ने चार फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है वे -इतना क्यों हंस रही है….! हम -तेरा क्या जाता है। आए दिन श्वेता तिवारी किसी न किसी कंट्रोवर्सी से जुड़े ही रहती हैं इस था उन्होंने खुलकर जवाब भी दिया है आपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने ऐसी फोटो पोस्ट करी है कहीं के ऐसा नहीं लगता है कि वह इतनी बड़ी बेटी की मां हो चुकी है इन तस्वीरों पर भी लोगों को छोड़ कर रहे हैं और कैप्शन कैसा लग रहा है कि श्वेता ने उन सारे खरी-खोटी सुनाने वालों को टारगेट किया है।
View this post on Instagram
श्वेता की बेटी पलक तिवारी है जो कि हार्डी संधू के गाने बिजली बिजली से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है अधिकतर पैपराजी पलक तिवारी को कैमरे में कैद करते रहते हैं। बीते दिनों पलक को सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम के दोस्ती को लेकर काफी सुर्खियां में देखा गया था वह अपने दोस्त के साथ डिनर डेट करके लौटी थी और चेहरा छुपाने लगी थी। इस बात पर ही उन्होंने सफाई दी और अपनी मां को बोला था कि घर के लिए निकल रही हूं तभी पैपराजी को देखकर कैमरे में मुंह छुपा लिया था । इसी के साथ ही पलट ने बताया था कि उनकी मां उनको ट्रैक करती रहती है।
इसे भी पढ़ें-Aishwarya Rai ने सरेआम किया जीतोड़ डांस, पति अभिषेक के साथ की काफी मस्ती, वीडियो हुए वायरल