मुंबई(Mumbai)। कमल हसन(kamal hasan) की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन(shruti hasan) को बॉलीवुड की कई फिल्मों मे एक्टिंग करते हुए देखा गया है. वो अपनी दमदार अभिनय के लिए जानी जाती है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वो अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर अुपने फैंस के लिए शेयर करती रहती है. लोग उनकी फोटोज को काफी पसंद भी करते है. उनके पास फैशन सेंस की काफी समझ है. वहीं हालही में श्रुति ने एक फोटोशूट(photoshoot) में अपने कूल होलोग्राफिक(holography) लुक से फैन्स को दीवाना बना दिया है.
श्रुति हासन ने अपने इंस्टाग्राम(instagram) अकाउंट पर अपनी कुछ होलोग्राफिक लुक में फोटोज शेयर की है. इन फोटोज में श्रुति ने किसी जलपरी से कम नहीं लग रही है.
कैमरे के लिए पोज देते हुए श्रुति ने मैचिंग मिनी स्कर्ट के साथ होलोग्राफिक प्रिंट क्रॉप टॉप पहना हुआ था।
फोटोशूट के दौरान श्रुति ने अपने बालो को खुला रखा हुआ था. साथ ही गले में लिंक चेन और व्हाइट स्नीकर्स के साथ उन्होंने अपने नाखूनों पर ब्लैक नेल पेंट पहना था।
श्रुति ने फैशन ब्रांड वेस्टेड पेरिस द्वारा सेट होलोग्राफिक प्रिंट को-ऑर्ड पहना था।
फोटोशूट के दौरान श्रुति ने अलग-अलग पोज दिए। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. लोग उनकी इस फोटो पर जमकर कमेंट और लाइक कर रहे है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर श्रुति हासन के लाखों चाहने वाले है. उनकी हर फोटोज और वीडियो पर फैंस ऐसे ही अपना प्यार लुटाते रहते है.
इसे भी पढ़ें-इस देश में मिली हजारों साल पुरानी टोकरियां, जब खोली तब वैज्ञानिक भी हुए हैरान