Shradha Arya: टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। श्रद्धा आर्या इन दिनों ‘कुंडली भाग्य’ टीवी सीरियल में प्रीता का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। श्रद्धा आर्या प्रोफेशनल लाइफ की तरह पर्सनल लाइफ भी काफी स्ट्रगल भरी रही है। श्रद्धा आर्या की निजी जिंदगी में कई बार प्यार ने दस्तक दी एक बार तो इनका रिश्ता शादी तक आते-आते टूट गया। एक बार तो श्रद्धा आर्या की सगाई टूट गई थी। जिसके बाद श्रद्धा गया को काफी झटका भी लगा था। हालांकि श्रद्धा आर्या की जिंदगी में राहुल नागल की एंट्री हुई।
इससे श्रद्धा की टूटी थी सगाई
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा आर्या का नाम एनआरआई से भी जुड़ चुका है। श्रद्धा आर्या का नाम जयंती रत्ती के साथ भी जुड़ चुका है इसके अलावा जयंत के साथ एक्ट्रेस की सगाई भी हो चुकी थी और शादी होने वाली थी लेकिन अचानक से इनका रिश्ता टूट गया। सगाई तोड़ने की वजह भी सामने आई थी। साल 2015 में श्रद्धा आर्या ने बिजनेसमैन
जयंत रत्ती से सगाई कर ली थी। शादी भी होने वाली थी लेकिन कुछ ही समय बाद इनकी सगाई टूट गई। खुद एक्ट्रेस ने ही सगाई को तोड़ दिया था। इसके पीछे की वजह कंपैटिबिलिटी इश्यूज था।
मंगेतर ने रख दी थी यह शर्त
सगाई होने के बाद श्रद्धा आर्या को महसूस हुआ कि जयंत के साथ उनके तालमेल ठीक नहीं है। इसीलिए उन्होंने सगाई तोड़ दी इतना ही नहीं कहा जाता है कि जयंत ने श्रद्धा आर्या के सामने बड़ी शर्त रख दी थी उन्होंने कहा था कि शादी के बाद
एक्टिंग छोड़नी पड़ेगी। सगाई टूटने के बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में आलम सिंह मक्कर आए। हालांकि इन दोनों का रिश्ता भी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाया ब्रेकअप हो गया। फिर इनकी मुलाकात राहुल नागल से हुई और इन दोनों ने 2021 में शादी कर ली।
Read More-तलाक की खबरों के बीच पति Rajeev Sen के साथ रोमांटिक हुई Charu Asopa, सामने आया डांस वीडियो