बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं. लेकिन इस केस के आखिरी नतीजे पर पहुंचने से पहले ही अचानक से एक नया खुलासा हो जाता है. जो मामले की कार्रवाई को एक और नया मोड़ दे देता है. इसी बीच एक और हैरान और चौंका देने वाला खुलासा हुआ है. जी हां इस खुलासे से एक बात तो जाहिर होती है कि रिया चक्रवर्ती अगर सुशांत सिंह राजपूत को ऐसे लोगों के पास इलाज के लिए ले जाती थीं, तो वो बाकी आध्यात्मिक से जुड़ी चीजों में वो जरूर विश्वास करती थीं. दरअसल इस केस को मुंबई पुलिस, पटना पुलिस के बाद अब ईडी और सीबीआई हैंडल कर रही है. लेकिन इसके साथ ही सोशल मीडिया (Social Media) से लेकर कई न्यूज चैनल्स की ओर से भी इस मामले को लेकर कई बड़े राज से पर्दे उठाए जा रहे हैं. हाल ही में आई एक खबर की माने तो रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), सुशांत को डिप्रेशन (Depression) के हालात में एक आध्यात्मिक हीलर (Spiritual Healer) के पास लेकर गई थीं.
ये भी पढ़ें:- खुलासाः 14 जून की सुबह से ही इस शख्स के साथ फोन पर थीं रिया चक्रवर्ती, घंटों हुई थी बातें
दरअसर जिस आध्यात्मिक हीलर के पास रिया सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर गई थीं. उससे न्यूज चैनल ने खुद बात की है और उस शख्स ने इस बात को स्पष्ट भी किया है कि ये खबर सही है. देखा जाए तो सुशांत सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड वाले मसले में मीडिया रिपोर्ट्स की तरफ से भी कई नए दावे किए जा रहे हैं. इसी बीच टाइम्स नाऊ के हवाले से आई एक रिपोर्ट के मुताबिक एक आध्यात्मिक हीलर की तरफ से इस बात का दावा किया गया है कि रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनके पास गई थीं. फिलहाल पब्लिकली हीलर का नाम और पहचान छिपाई गई है. लेकिन रिपोर्ट के माने तो फोन पर हुई बातचीत उसने जरूर सुनाई है. रिपोर्ट के जरिए इस बात का भी दावा किया गया है कि आध्यात्मिक हीलर ने कहा कि सुशांत डिप्रेशन की बीमारी से ग्रसित थे. इसलिए रिया उन्हें लेकर उनके पास गई थीं. इतना ही नहीं आध्यात्मिक हीलर ने तो ये भी दावा किया है कि उसने एक्टर को 90 प्रतिशत तक सही भी कर दिया था.
रिपोर्ट की माने तो आध्यात्मिक हीलर ने ये भी खुलासा किया है कि वो बीते साल नवंबर के महीने में सुशांत सिंह राजपूत से दो बार मिले थे. इतना ही नहीं बल्कि उसका कहना तो ये भी है कि सुशांत के केस में उसका बयान दर्ज करने के लिए बांद्रा की पुलिस ने उससे संपर्क भी किया था, और पुलिस स्टेशन भी बुलाया था. लेकिन उम्र और मेडिकल कंडीशन के कारण वो अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन नहीं पहुंच सके. फिलहाल आध्यात्मिक हीलर के एंट्री से इस केस ने एक और नया रूख अपना लिया है. आखिर ये हीलर है कौन, इसके बारे में अभी तक कुछ खास जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें:- क्यों करती थी रिया सुशांत को कंट्रोल?, ड्राइवर ने खोल दी पूरी पोल, कहा- उस रात हुआ था..