बॉलीवुड में ऐसे स्टार्स हैं जो फिल्मों में तो अभिनय करते ही हैं साथ में अपना बिजनेस भी करते हैं। ऐसे कई कलाकार हैं जिनका रेस्टोरेंट या फिर होटल का बिजनेस है। उन्हीं में शिल्पा शेट्टी भी शामिल हैं। शिल्पा शेट्टी ने इस बात कि जानकारी दी है कि उन्होंने अपना नया रेस्टोरेंट मुंबई में खोला है। शिल्पा शेट्टी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फैंस के लिए खास फोटोज और वीडियो शेयर किया करती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नए रेस्टोरेंट की फोटो शेयर की है। इसके लिए अपनी खुशी भी जाहिर की है। इस फोटो में एक्ट्रेस का नया रेस्टोरेंट बेहद खूबसूरत और आलीशान लग रहा है।
इसे भी पढ़ें:- मां बनने के बाद भी नहीं बदला सपना चौधरी का ग्लैमरस अंदाज, नए गाने को देख दीवाने हुए फैंस
शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा के साथ मिलकर मुंबई के बांद्रा में Bastian chain का रेस्टोरेंट वर्ली में खोला है। बॉलीवुड सितारे अक्सर बांद्र वाले Bastian में हैंगआउट के लिए जाते रहते हैं। शिल्पा ने अपने नए रेस्टोरेंट के मेनू में दूसरे और भी कई डिश शामिल की हैं। इस खास अवसर पर उन्होंने अपने दोस्त जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख को इन्वाइट भी किया था।
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिक्रूज, एक्टर रितेश देशमुख और पति राजकुंद्रा के साथ अपनी फोटोज को फैंस के लिए शेयर किया है। इस फोटो में सभी स्टार्स खूबसूरत नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के अलावा भी शिल्पा एक और फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
View this post on Instagram
इस फोटो में शिल्पा शेट्टी ब्लैक कलर के ऑउटफिट में नजर आ रही हैं। शिल्पा इस ड्रेस में बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ शिल्पा शेट्टी ने अपने Bastian रेस्टोरेंट के बारे में बताया है। उन्होंने अपनी फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘यह तैयार है’। बता दें कि शिल्पा शेट्टी मुंबई में Bastian chain की को-ओनर हैं।
इसे भी पढ़ें:- Bigg Boss 14: रातों-रात घर से बेघर हुए ये दो कंटेस्टेंट, फाइनल में इनके बीच होगा कड़ा मुकाबला