अयोध्या नगरी (Ayodhya City) से लेकर पूरे देश के लिए सबसे बड़ा दीपोत्सव आज ही है. लोग अपने घरों में दिए जलाकर भगवान राम के आगमन पर खुशी मना रहे हैं. ये उत्सव लोगों के लिए वैसा ही है जैसे 14 साल बाद राम के वनवास लौटने की खुशी में पूरी नगरी फिर से सजाई गई थी और घी के दीपक जलाकर लोगों ने भगवान राम का स्वागत किया था. दरअसल आज उस घड़ी का इंतजार खत्म हो गया है जिसको लेकर कई दिनों से अयोध्या में तैयारी चल रही थी. भगवान राम की जन्मभूमि (Ram Janambhumi) के पूजन का कार्यक्रम मुहूर्त के वक्त पर हो गया है. अब लोग पटाखे और दीप जलाकर इसकी खुशी मना रहे हैं. इसके साथ ही कई बड़े दिग्गज बॉलीवुड स्टार्स और राजनीतिक हस्तियां भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए जाहिर कर रही हैं. इसी बीच एक्टर और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी भगवान राम की भूमि पूजन पर भावुक होते हुए एक ट्वीट किया है.
ये भी पढ़ें:- राम मंदिर ‘भूमि पूजन’ के मौके पर अक्षरा सिंह ने गाया गाना, Video ने इंटरनेट पर मचाया धमाल
दरअसल बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के ट्वीट को देखकर तो ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने भी कमल का लोहा मान लिया है. ट्वीट के जरिए एक्टर ने राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर सभी देशवासियों को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने 1818 के एक वाक्या को भी शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा है कि, “एक संयोग ही कहा जाएगा 1818 में जो 2 आना सिक्का होता था उसमें एक तरफ रामदरबार अंकित था और दूसरे तरफ कमल का फूल बना हुआ था. ऐसा प्रतीत होता है, यह संदेश था कि जब कमल का राज आएगा अयोध्या में तभी दीपोत्सव मनाया जाएगा एवं भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनेगा! #जय_जय_श्रीराम.
Blissful????????
"एक संयोग ही कहा जाएगा 1818 में जो 2 आना सिक्का होता था उसमें एकतरफ रामदरबार अंकित था और दूसरे तरफ कमल का फूल बना हुआ था।ऐसा प्रतीत होता है,यह संदेश था कि जब कमल का राज आएगा अयोध्या में तभी दीपोत्सव मनाया जाएगा एवं भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनेगा! #जय_जय_श्रीराम pic.twitter.com/gxpcf9tuWy— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) August 5, 2020
एक्टर का ये ट्वीट तेजी से लोगों के बीच वायरल हो रहा है. राम मंदिर भूमि पूजन (Ram Mandir Bhumi Pujan) को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) का किया गया ये ट्वीट लोगों को खासा पसंद आ रहा है. इसलिए इस पर लोग जमकर कमेंट की बौछार करने में लगे हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया है. जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा है कि, “बधाई! जय श्री राम! मुंबई में हमारा निवास स्थान ‘रामायण’ के रूप में ही प्रसिद्ध है, इसलिए हमारा परिवार सच्चे अर्थों में रामायण वासी है. बस एक सुंदर और काफी जानकारीपूर्ण चीज प्राप्त हुई. इस भव्य और उपयुक्त दिन पर इस चीज को यहां साझा कर रहा हूं. आशा है कि काश यह सच हो. सही मायने में…” फिलहाल अक्सर अपने बयानों के चलते एक्टर सुर्खियां बटोरते ही रहते हैं. कई बार वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी चढ़ जाते हैं. लेकिन इसके बाद भी वो बेबाकी से पक्ष रखने से पीछे नहीं हटते हैं.
ये भी पढ़ें:- CBI को सौंपा गया सुशांत सिंह का केस, केंद्र ने दी बिहार सरकार के सिफारिश को मंजूरी