Sharad Kelkar Remembers Sushant Singh Rajput: अभिनेता शरद केलकर और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत दो ऐसे कलाकार है, जिनको टेलीविजन के माध्यम से ही पॉपुलैरिटी मिली है. जो वीडियो शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर सबके साथ शेयर किया है उसमें एक्ट्रेस अपनी टीम के साथ एक रूम में ही दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में शहनाज को उनके कुछ साथी एक कमरे में लेकर जाते हैं. अब ऐसे में शहनाज इस ओर धीरे-धीरे कदम बढ़ाती है और आप इस वीडियो में उनके भाई को भी देख सकती हैं. फिर जैसे ही वो शेर के बच्चे को देखती हैं तो उनके पसीने छूट जाते हैं और वो चिल्लाने लग जाती हैं. अपने इस वीडियो में उन्होंने कैप्शन दिया है कि ‘मैं डर गई’.
शरद केलकर का इंटरव्यू
सुशांत ने टीवी में काम करने के कुछ समय बाद ही फिल्मों में अपनी जगह बना ली . हाल ही के एक इंटरव्यू में, शरद ने इस बारे में अपने मन के विचार सबके साथ साझा किए. कि कैसे टेलीविजन से फिल्मों में संक्रमण के फार्मूले को केवल दो लोगों- शाहरुख खान और सुशांत सिंह राजपूत ने तोड़ा है. शरद ने सुशांत को याद किया और कहा कि, वह “बेहतरीन युवा प्रतिभाओं” में से एक थे.
उन्होंने इस दौरान बताया कि, “सुशांत ने टेलीविजन में कुछ बेहतरीन काम किया है. वह एक अच्छे एक्टर थे. और फिल्मों में भी उन्होंने बेहतरीन काम किया. वह हमारे पास सबसे बेहतरीन युवा प्रतिभाओं में से एक थे. दुर्भाग्य से, वह हमारे साथ नहीं है.” शरद ने इस दौरान याद किया कि जब उन्होंने टीवी में काम किया, तो उनका सेट सुशांत के सेट के ठीक बगल में ही था और वो कभी-कभी मिल लिया करते थे.
उन्होंने ये बोला कि, “बहुत बार हम मिले. वह एक प्यारा लड़का था. उसके पास वह चिंगारी थी. वह हमेशा कुछ अलग करना चाहते थे, कुछ महान, और उन्होंने वह हासिल किया. ” शरद केलकर ने बोला कि खुद को साबित करने की सुशांत सिंह राजपूत में भूख थी. उन्होंने ये भी बोला कि, “उनके पास वो जुनून था जिसे वह खुद को साबित करना चाहते थे. उन्होंने सभी को दिखाया कि कैसे एक टीवी अभिनेता फिल्मों में बदलाव कर सकता है. उन्हें सलाम, उन्होंने इसे साबित कर दिया. उन्होंने सभी के लिए एक मिसाल कायम की.”
इसे भी पढ़े-पहली बार Priyanka Chopra ने दिखाई बेटी की झलक, चेहरा देख क्यूटनेस पर फिदा हो गए फैंस