Tuesday, March 28, 2023

Shama Sikander ने खोली बॉलीवुड की पोल, बोलीं-यहां काम के बदले सेक्स का कॉन्सेप्ट तो…

Must read

- Advertisement -

Shama Sikander Casting Couch: बहुत सी ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, जिनको कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा. अब टीवी और फिल्म एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) भी इन सब चीजों से पीछे नहीं रह पाए हैं. फिलहाल उन्होंने इस तरह के खींचे शंका बहुत अच्छी तरीके से सामना किया, जिसके बारे में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बात की और खुलासा किया कि काम के बदले सेक्स की डिमांड करना बहुत ही गिरी हुई हरकत है. किसी को भी ऐसा करने की हिम्मत नहीं करनी चाहिए.

मिला था इस तरह का ऑफर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shama Sikander (@shamasikander)

- Advertisement -

शमा ने कहा था जब मैं इंडस्ट्री में नई नई आई थी तो कई एक्टर पर प्रोड्यूसर्स ने मुझे अपना दोस्त बनने के लिए बोला था. मैंने उनसे कहा तो जब हमने साथ में काम तक नहीं किया तो हम दोस्त कैसे बन सकते हैं मैं काम के बदले सेक्स की डिमांड की बात को गलत मानती हूं. यह सब से निचले स्तर की बात होती है. मेरे हिसाब से कोई इनसिक्योर व्यक्ति होगा जो ऐसी डिमांड करेगा.

कास्टिंग काउच का सामना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shama Sikander (@shamasikander)

शमा ने यह बात भी कही कि अब इंडस्ट्री में बहुत बदलाव आ चुका है. इस मामले में परिस्थिति काफी अच्छी हो गई है. नए जमाने से यंग लोग अब काफी प्रोफेशनली काम कर रहे हैं. उन्हें काम के बदले सेक्स की चाह नहीं होती है. अपना सम्मानजनक तरीके से वह पेश आते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shama Sikander (@shamasikander)


कास्टिंग काउच को लेकर उन्होंने कहा कि केवल टीवी या बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं है बाकी इंडस्ट्री में भी है. शमा ने बिना किसी का नाम लिए. उन्होंने हिंट भी दिया है कि उन्हें कुछ नामी प्रोड्यूसर ने कई सारे ऑफर दिए थे. यह ऑफर बड़े मेकर्स को प्रोड्यूसर्स किए थे, जिससे यह साबित होता है कि इनमें सही तरीके से लड़की का दिल जीतने की हिम्मत नहीं है. आपको बता दें कि शमा ने मेरी लाइफ और बालवीर नाम की शोध में काम किया हुआ है.

Read More-शादी के फंक्शन के बीच सामने आई Kiara Advani की अनदेखी तस्वीर, आज बन जाएंगी सिद्धार्थ की दुल्हनियां

- Advertisement -

More articles

Latest article