Pathaan Latest Poster Out: बीते कई सालो से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बड़े पर्दे से दूर रहे है। उनके फैंस को उनकी फ़िल्म का बहुत इंतजार हैं. शाहरुख खान अब, जल्द ही फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) में नजर आने वाले हैं और इस मूवी के टीजर को देख कर फैंस खुश हो गया हैं। अपने सोशल मीडिया पर किंग खान ने एक ब्रांड न्यू पोस्टर शेयर किया है जिसमें पहली बार शाहरुख, दीपिका और जॉन एक साथ दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्टर ने फिल्म को लेकर फैन्स के एक्साइटमेंट को और भी अधिक कर दी है।
Pathaan का नया पोस्टर
बता दें कि आज एक नया पोस्टर एक खास वजह के चलते शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने शेयर किया है जिसके बारे में खुलासा उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के कैप्शन में भी किया है. कैप्शन में शाहरुख खान ने लिखा है कि फिल्म पठान को रिलीज होने में अब सिर्फ 55 दिन बाकी हैं; फिल्म 25 जनवरी, 2023 को रिलीज हो जाएगी। बादशाह ने अपने कैप्शन की शुरुआत अपने टीजर की एक लाइन से शुरू की है- ‘पेटी बांध ली है..? तो चलें!!!’
View this post on Instagram
सेलेब्स का लुक
इस नए पोस्टर में, शाहरुख, दीपिका और जॉन- तीनों ही हॉट दिखाई दे रहे हैं
इस पोस्टर में सबसे आगे शाहरुख खान हैं और उनके हाथ में जो बंदूक है, वो सामने की ओर पॉइंट कर रही है। उनके बाईं ओर दीपिका पादुकोण खड़ी हैं जो एक सेक्सी ब्लैक ड्रेस में साइड पोज दे रही हैं और उनके हाथ में जो बंदूक है, वो ऊपर की ओर पॉइंट कर रही है। शाहरुख के दाई साइड जॉन अब्राहम हैं और उनके हाथों में भी एक बंदूक दिखाई दे रही है।
Read More-Rubina dilaik ने ट्रेडिशनल लुक से ढाया कहर, खूबसूरती पर अटक गई फैंस की निगाहे