बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की ज़िंदगी हमेशा चर्चा में रहती है, लेकिन उनका अलीबाग वाला फार्महाउस उस चर्चा से भी आगे निकल गया है। ‘देजा वु फार्म्स’ नाम का ये फार्महाउस समुद्र किनारे बसा है, जो हर किसी के लिए सपनों की दुनिया जैसा है। बताया जाता है कि इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है, और यह सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि लक्ज़री लाइफस्टाइल का सिग्नेचर है। यहां हर कोना शाहरुख खान के क्लासिक टेस्ट को दर्शाता है — वुडन इंटीरियर, नेचुरल लाइटिंग, खुले गार्डन, और प्राइवेट बीच व्यू इस जगह को एकदम यूनिक बनाते हैं। फार्महाउस के भीतर बड़ा लिविंग एरिया, इनडोर जिम, स्विमिंग पूल और हेलिपैड तक मौजूद है।
फैमिली टाइम और पार्टी डेस्टिनेशन दोनों है SRK का यह हॉलिडे होम
शाहरुख खान अक्सर अपने परिवार – गौरी, आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ यहां आते हैं। यह जगह उनके लिए सिर्फ एक वीकेंड गेटअवे नहीं बल्कि “रिचार्ज स्टेशन” है, जहां वह काम की भागदौड़ से दूर शांति का अनुभव करते हैं।
कई बार उन्होंने दोस्तों के साथ यहां बर्थडे पार्टी या फिल्म प्रमोशन सेलिब्रेशन भी किए हैं। गौरी खान ने इस फार्महाउस के इंटीरियर को खुद डिज़ाइन किया है, जिसमें वाइट और नेचुरल टोन का इस्तेमाल ज्यादा है। समुद्र किनारे बसा ये घर इतना विशाल है कि यहां पर प्राइवेट इवेंट्स और शूटिंग भी की जाती है। रात के वक्त फार्महाउस की लाइटिंग दूर से ऐसे चमकती है, जैसे किसी फिल्म के सेट पर किला सजा हो।
शाहरुख की लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक, विदेशी अंदाज़ में बना इंडियन स्वर्ग
‘देजा वु फार्म्स’ में हर वो चीज़ है जो दुनिया की सबसे महंगी प्रॉपर्टीज़ में देखने को मिलती है — प्राइवेट यॉट के लिए डॉक, ओपन डेक, सोलर पावर सिस्टम, और ऑर्गेनिक गार्डन। यह पूरी जगह करीब 20,000 वर्गमीटर में फैली हुई है, जिसे देखकर हर कोई यही कहता है — “ये सिर्फ घर नहीं, बादशाह का साम्राज्य है।” शाहरुख यहां अपनी कई फिल्मों की स्क्रिप्ट रीडिंग और पर्सनल शूट भी करते हैं। उनके करीबी बताते हैं कि यह उनकी “हैप्पी प्लेस” है, जहां वे खुद से दोबारा जुड़ते हैं।
Read more-भगवान से भिड़ गई महिला: शिवलिंग के सामने सिर पटकते हुए किया ऐसा तांडव, वीडियो देख उड़े लोगों के होश
