Shah Rukh Khan Kissed John Abraham: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की धमाकेदार मूवी ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर तेजी से कमाई कर रही है. इस फिल्म को लोगों ने काफी सराहा. तो वहीं बीते दिन फिल्म की सफलता पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होस्ट की गई थी. इसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट दिखाई दी. इसी समय किंग खान ने जॉन अब्राहम को किस किया और उनको सरप्राइज कर दिया.
‘पठान’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्टर ने उठकर जॉन के गाल पर जोरदार किस किया. फिरॉद, ‘एक्साइटेड’ ऑडियंस और फैंस ने शाहरुख खान को फिर से जॉन को किस करने के लिए बोल दिया पर एक्टर ने मजाक मजाक में बोल दिया कि वो प्यार के पब्लिक डिस्प्ले में बिलीव नहीं करते हैं.
जॉन अब्राहम को किया एसआरके ने किस
apna 2000s vala SRK is back again 😂🔥👑pic.twitter.com/AaLXxzVJy3
— GauravSRK’sFAN (@GAURAV_R_M) January 30, 2023
इस इवेंट में जॉन फिल्म में अपने जिम के रोल करने वाले अपने अनुभव को शेयर कर रहे थे. उन्होंने बोला कि , “जिम कूल हैं, .. इसी दौरान शाहरुख उठते हैं और जॉन को आकर किस कर देते हैं. ” इसके बाद में फैंस ‘दीपिका-दीपिका-दीपिका’ चिल्लाने लग गए, जिस पर शाहरुख ने बोला कि, ‘मैंने दीपिका को कई बार किस किया है और जॉन के साथ यह पहली बार हुआ है और यह अलग था.’ इस पर जॉन ने जवाब दिया कि, “इतना प्यारा. पहली बार, मुझे लगता है कि मैं शरमा रहा हूं.”
4 साल बाद शाहरुख का कमबैक
View this post on Instagram
इस इवेंट में शाहरुख खान ने अपने 4 साल के एक लंबे ब्रेक के पीछे की कहानी के बारे में बात की. एसआरके ने बोला कि, “चार, एक्चुअली 2 साल जैसे कि कोविड की वजह से हमारी लाइफ के कुछ अच्छे हिस्से और कुछ बुरे हिस्से हैं. यह मेरे लिए बिल्कुल वैसा ही है. मैंने काम नहीं किया, मैं बच्चों के साथ रहना चाहता था.” अच्छी बात यह थी कि पहली बार मैं अपने बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम को बड़ा होता देख सका. मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता सका. दूसरी अच्छी बात यह थी कि मेरी आखिरी फिल्म नहीं चली. उन्होंने मजाक में कहा “मैंने एक ऑल्टरनेट बिजनेस के बारे में सोचा. और एक रेस्टोरेंट खोलने के बारे में सोचा और उसके लिए खाना बनाना शुरू कर दिया. और सोचा कि इसका नाम ‘रेड चिलीज फूड ईटेरी’ रखा जाए. फिर मैंने इटैलियन कुजिन बनाना सीखा और यह अच्छी तरह से चला गया.”
भूल गया 4 साल
इसके आगे शाहरुख ने कहा कि, “वापस आना अच्छा लग रहा है. मैं फिल्म खत्म करने की जल्दी में नहीं हूं. हमेशा से मेरी इच्छा रही है कि मैं लोगों के बीच खुशियां बांटूं और मनोरंजन के लिए फिल्में बनाऊं. जब भी मैं ऐसा करने में फेल होता हूं, तो किसी को भी उतना बुरा नहीं लगता जितना मुझे लगता है. मैं बहुत खुश हूं कि मैं खुशी फैलाने में सक्षम रहा और खासकर उन लोगों के लिए जो मेरे दिल के करीब हैं – आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ. और जिन्होंने मुझे मौका दिया जैसा कि आप देखेंगे कि फिल्म एक बहुत बड़ी फिल्म है, यह यह एक महंगी फिल्म होगी. लेकिन मुझे पाने के लिए और मुझे उस समय आने का मौका देने के लिए जब मैं काम नहीं कर रहा था और मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने की अनुमति दी. मैं हमेशा आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ का आभारी रहूंगा. और भी दीपिका, मैं वो 4 साल इन 4 दिनों में भूल चुका हूं.’
Read More-पाकिस्तान में हुआ ब्लास्ट, खुद को हमलावर ने मस्जिद में उड़ाया, 17 की मौत, 80 से ज्यादा घायल