Thursday, March 30, 2023

अपने मन के कपड़े भी नहीं पहन पाती थी Gauri Khan, पत्नी के प्यार में इतना पजेसिव थे शाहरुख खान, करते थे बहुत रोक टोक

Must read

- Advertisement -

Shah Rukh Khan-Gauri Love Story: अपनी पत्नी गौरी से तो शाहरुख खान बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और इस बात का वह कई बार जिक्र भी कर चुके हैं. गौरी और शाहरुख खान की लव स्टोरी किसी से छुपी हुई नहीं है. गौरी से शादी करने के लिए शाहरुख ने बहुत मेहनत की. शादी के बाद दोनों एक दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बन गए और आज तक वह यह साथ निभा रहे हैं. फिर शाहरुख के बारे में बात करते हुए गौरी ने बताया था कि वह बहुत ही परेशान है. शाहरुख की पजेसिवनेस इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि वह उनके कपड़ों पर भी काफी रोक टोक करते थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

- Advertisement -

गौरी ने किया खुलासा

1997 में आए सिमी ग्रेवाल के चैट शो में इस बात का खुलासा खुद गौरी ने किया था और कहा था कि “शाहरुख शुरुआत में मुझे लेकर इतने पजेसिव थे कि मुझे लगने लगा था कि वह दिमागी तौर पर बीमार हैं. शाहरुख ने मुझे व्हाइट टॉप पहनने से भी मना कर दिया था, क्योंकि यह काफी ट्रांसपेरेंट होते हैं”.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)


इसी के साथ गौरी ने यह भी बताया था कि शाहरुख खान के घुटनों के ऊपर जांच करने से भी दिक्कत होती थी. गौरी ने जब यह खुलासा किया तो इस पर शाहरुख ने भी हामी भरी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

शाहरुख ने गौरी के लिए अपने नेचर पर बात की और कहा कि “मैं गौरी को लेकर काफी पजेसिव था. जब वह किसी से बात करती थी, तो मुझे काफी जलन भी होती थी. हालांकि, चाहे वह महिला हो या पुरुष हर किसी में यह भावना अपने पार्टनर को लेकर जरूर होती है”.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)


कहा जाता है शाहरुख की इन्हीं हरकतों से परेशान होकर गौरी ने उनसे रिश्ता भी तोड़ा था, जिसके बाद शाहरुख ने उन्हें मनाने के लिए उनके पीछे मुंबई चले गए थे बाद में गौरी बहुत मिन्नतें करने के बाद वापस आई थी.

Read More-इस Bhojpuri Actress ने बोल्डनेस के मामले में बॉलीवुड को किया पीछे, फोटोशूट पर दिल हारे लोग

- Advertisement -

More articles

Latest article