Monday, May 29, 2023

सलमान-सुष्मिता की फोटो देख फैंस ने कहा- कब आएगी Biwi No.2

असल में ये फोटो सलमान की बहन अर्पिता खान के घर की है, जब वहा ईद सेलिब्रेशन हो रहा था. इसी समय सुष्मिता ने सलमान के साथ एक फोटो ली थी। जो कि काफी वायरल हो रही है.

Must read

- Advertisement -

Biwi No 1 Sequel: सुष्मिता सेन और सलमान खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इसके बाद उनके चाहने वाले फैंस के कमेंट की भीड़ लग गयी है. असल में ये फोटो सलमान की बहन अर्पिता खान के घर की है, जब वहा ईद सेलिब्रेशन हो रहा था. इसी समय सुष्मिता ने सलमान के साथ एक फोटो ली थी। जो कि काफी वायरल हो रही है.

मुस्कुराते दिखीं सुष्मिता

- Advertisement -

वायरल हो रही तस्वीर में सलमान और सुष्मिता दोनों ही मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं, सुष्मिता सलमान के कंधे पर हाथ और सिर टिकाए दिखी हैं। फोटो शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा है कि मुझे आशा है कि आप सभी ने अपने चाहने वाले और शुभचिंतकों और अच्छाईयों के साथ ईद मनाई . मुझे ये पता है कि मैंने इस बार सलमान के साथ ईद मनाई है. इसके आगे उन्होंने लिखा कि अल्लाह आपकी सारी जायज दुआए कुबूल करें. घर पर सभी को मेरा प्यार और सम्मान. मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं.

इसके बाद फैंस ने फोटो पर कई सारे कमेंट किए. एक यूजर ने उस पर लिखा आपको भी ईद मुबारक, आप डाॅल लग रहे हो. तो वहीं, दूसरे यूजर को सुष्मिता के बधाई देने का बढ़िया अंदाज बहुत अच्छा लगा और उसने लिखा कि बस जायज दुआओं ने मेरा दिल चुरा लिया. तो वहीं, एक यूजर ने लिखा कि बीवी नंबर.1 की सुपरहिट जोड़ी. 90 के दशक में ये जोड़ी काफी धमाल मचाई, वैसे बीवी नंबर. 2 कब आ रही है.

ये भी पढ़ें:-‘गोले’ के पहले बर्थडे पर Bharti Singh ने शेयर की बेटे की प्यारी फोटो, लोगों ने लुटाया प्यार

- Advertisement -

More articles

Latest article