Sayani Gupta Hot Photos: वेब सीरीज और फिल्मों में दिखाई देने वाली सयानी गुप्ता अपनी खूबसूरती की वजह से अपने आप को दुनिया जगत में प्रूफ कर चुकी हैं। शनिवार को उन्हें एक बार फिर से देखा गया, जहां पर उनका ये अंदाज देखकर हर कोई हैरान हो जाएगा।
वायरल हुई फोटोज़
सयानी गुप्ता रविवार को कुछ अलग ही अंदाज में दिखी, जिसको देखकर लोग हैरान हो गए। काली साड़ी में उनका हुस्न और भी अधिक खिल उठा। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उनकी रिवीलिंग ब्लाउज ने अपनी और आकर्षित किया। इसा खास मौके पर सयानी खूबसूरत नजर आई। हर किसी का दिल उन्होंने चुरा लिया है। नेट की साड़ी में वह बहुत बोल्ड दिखाई दे रही थी बॉलीवुड उनकी दीवानी है सबका ध्यान वो अपनी ओर खींच रही थी।
हेयरस्टाइल की वजह से थी चर्चा
अपने नए हेयर स्टाइल को लेकर वह भी चर्चा में बनी हुई थी। उन्होंने अपने बालों को कटवा कर नया लुक दिया। वैसे में हेयर स्टाइल के साथ यानी इंडियन लुक पहनी, तो वह चर्चा में आ गई।
View this post on Instagram
लाइम लाइट में रहने के लिए वह किसी भी इवेंट में पहुंचती है, वो बहुत खूबसूरत दिखाई देती है और एक बार भी उन्होंने वैसा ही किया और जो थोड़ी बहुत कसर रह गई थी वो उनकी प्यारी सी हंसी ने भी पूरी कर दी। सयानी बहुत अच्छी एक्ट्रेस है,जो अपने हर किरदार को ना केवल निभाती है। बल्कि उसे जीती हैं यही कारण है कि आज सयानी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है अक्षय कुमार से लेकर पंकज त्रिपाठी तक के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी है।
इसे भी पढ़े-‘डोली अरमानों की’ फेम Neha Marda ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप ,वीडियो शेयर कर होने वाले बच्चे पर लुटाया प्यार