Wednesday, March 29, 2023

‘ससुराल सिमर’ फेम Dipika Kakar ने इस्लाम कबूल करने के बाद बदला था नाम, क्या शोएब की फैजा बनकर खुश हैं सिमर?

दीपिका कक्कड़ लाखों लोगों के दिलों में राज करने वाली एक्ट्रेस ने शोएब इब्राहिम के लिए इस्लाम कबूल किया था। इस्लाम कबूल करने के बाद दीपिका कक्कड़ ने अपना नाम भी बदल लिया था।

Must read

- Advertisement -

Deepika Kakkar And Shoaib Ibrahim: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ हमेशा अपनी शानदार एक्टिंग को लेकर चर्चा में रहती है। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। Deepika Kakkarदीपिका कक्कड़ लाखों लोगों के दिलों में राज करने वाली एक्ट्रेस ने शोएब इब्राहिम के लिए इस्लाम कबूल किया था। इस्लाम कबूल करने के बाद दीपिका कक्कड़ ने अपना नाम भी बदल लिया था।

दीपिका से बन गई थी फैजा

- Advertisement -

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की मुलाकात ससुराल सिमर टीवी सीरियल के दौरान हुई थी इस टीवी सीरियल में दीपिका कक्कड़ सिमर के Deepika Kakkar And Shoaib Ibrahim किरदार में नजर आ रही थी तो वहीं शोएब इब्राहिम प्रेम के किरदार में नजर आ रहे थे। दीपिका और शोएब के बीच Deepika Kakkar And Shoaib Ibrahim मजाक की दीवार आ रही थी। इसीलिए दीपिका कक्कड़ ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और दीपिका से फ़ैजा इब्राहिम Deepika Kakkaबन गई। दीपिका कक्कड़ ने इस्लाम कबूल करने से पहले ही साफ तौर पर कह दिया था कि यह उनका निजी मामला है इसमें किसी को दखलअंदाजी देने की जरूरत नहीं है।

पति शोएब के साथ खुश है फैजा इब्राहिम

मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ यानी फैजा इब्राहिम अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ काफी खुश हैं। दीपिका कक्कड़ Deepika Kakkar And Shoaib Ibrahimईद और दीवाली दोनों ही त्यौहार बेहद खुशहाली से मनाती हैं। दीपिका कक्कड़ इन दिनों छोटे पर्दे से दूर यूट्यूब के जरिए Deepika Kakkar And Shoaib Ibrahim दर्शकों के साथ जुड़ी हुई है। दीपिका कक्कड़ ने धर्म को अपनाने का फैसला अपनी खुशी और अपनी मर्जी से ही लिया था किसी ने उन पर जोर दबाव नहीं डाला था।

Read More- ‘ये है मोहब्बतें’ की छोटी रूही हो गई है काफी बड़ी, खूबसूरती में देती हैं बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर

- Advertisement -

More articles

Latest article