मौका था गणेश चतुर्थी का। इस मौकों पर हर कोई गणपति बप्पा के रंग में सराबोर नजर आया। इस शुभ अवसर पर आम से लेकर खास लोग सभी के सभी गणपति बप्पा की पूजा करते हुए नजर आए। अब चाहे वो कोई राजनीतिक हस्ती हो या फिर बॉलीवुड की कोई बड़ी हस्ती। हर कोई गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति के चरणों में नतमस्तक नजर आया। ये भी पढ़े :गणेश चतुर्थी पर न करें ये 5 काम, वरना हो जाएंगे गणपति नाराज
वहीं, इस बीच सारा अली खान ट्रोल हो गई है। इनता ही नहीं, सारा अली खान को देख यूजरों का पारा यहां तक गरम हो गया कि उन्होंने कहा कि’ कुछ तो शर्म करो। कम से कम अपने धर्म की लाज़ रखो।
दअसल, उन्होंने अपनी एक तस्वीर गणपति बप्पा के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थी । उन्होंने ये तस्वीर इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया था। इस तस्वीर में सारा लाल खान लाल रंग के शूट शलवार में पहने हुए नजर रही थी। उन्होंंने तस्वीर के नीचे कैप्शन में लिखा था, ‘गणपति बप्पा मोरया ! गणेश जी आप सभी की परेशानियों को दूर करें। आपका पूरा साल सकारात्मकता, सफलता और खुशियों से भर जाए।
https://www.instagram.com/p/B16DpNbFT26/