Sunday, June 4, 2023

‘बप्पा’ के साथ सारा ने शेयर की फोटो, तो लोगों ने कहा ‘कुछ तो शर्म करो’

Must read

- Advertisement -

मौका था गणेश चतुर्थी का। इस मौकों पर हर कोई गणपति बप्पा के रंग में सराबोर नजर आया। इस शुभ अवसर पर आम से लेकर खास लोग सभी के सभी गणपति बप्पा की पूजा करते हुए नजर आए। अब चाहे वो कोई राजनीतिक हस्ती हो या फिर बॉलीवुड की कोई बड़ी हस्ती। हर कोई गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति के चरणों में नतमस्तक नजर आया। ये भी पढ़े :गणेश चतुर्थी पर न करें ये 5 काम, वरना हो जाएंगे गणपति नाराज

- Advertisement -

वहीं, इस बीच सारा अली खान ट्रोल हो गई है। इनता ही नहीं, सारा अली खान को देख यूजरों का पारा यहां तक गरम हो गया कि उन्होंने कहा कि’ कुछ तो शर्म करो। कम से कम अपने धर्म की लाज़ रखो।

दअसल, उन्होंने अपनी एक तस्वीर गणपति बप्पा के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थी । उन्होंने ये तस्वीर इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया था। इस तस्वीर में सारा लाल खान लाल रंग के शूट शलवार में पहने हुए नजर रही थी। उन्होंंने तस्वीर के नीचे कैप्शन में लिखा था, ‘गणपति बप्पा मोरया ! गणेश जी आप सभी की परेशानियों को दूर करें। आपका पूरा साल सकारात्मकता, सफलता और खुशियों से भर जाए।

https://www.instagram.com/p/B16DpNbFT26/

वहीं, बात अगर बॉलीवुड हस्तियों के गणेश चतुर्थी को लेकर करें तो अभी उनके घरों में गणेश चतुर्थी की तैयारी जोरो-शोरों पर है। सूत्रों के मुताबिक ख़बर आ रही है कि सभी बॉलीवुड कलाकार अपने घरों में भगवान गणेश की मूर्ति अपने-अपने घरों में ला रहे हैं। ये भी पढ़े :गणपति विसर्जन में सलमान ने किया देसी डांस, बॉलीवुड की कई हस्तियों ने दिया साथ
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article