बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस का ख्याल रखती हैं। दमदार और शानदार फिल्मों के अलावा वो रियल लाइफ में लोगों को एंटरटेन करती रहती हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनके फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में सारा देश के कई हिस्सों में घूमती हुई दिखाई दे रही हैं।
वायरल हो रहा सारा का वीडियो
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) का लुक बिलकुल अलग है। सारा काफी बिंदास रहती है और कई बार ऐसे काम भी कर बैठती हैं, जिसे देखकर सब चौंक जाते हैं। अब एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो घास की गठरी सिर पर उठाये घूमती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में सारा जब वैष्णौ देवी जाती हैं तो उन्हें एक व्यक्ति कहता है कि जो पाप करता है वो गुफा के भीतर नहीं जा सकता।
View this post on Instagram
देश के कई हिस्सों की झलक आई नजर
सारा अली खान (Sara Ali Khan) के इस वीडियो देश के कई हिस्सों की झलक नजर आ रही है। इस वीडियो की शुरुआत राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट से होती है। सारा ने कहा नमस्कार दर्शकों, हम इंडिया गेट यानी भारतीय दरवाजे पर हैं। फिर सारा सिर पर घास की गठरी उठाये दिखाई देती हैं। यह बिहार में किसी स्थान का है। फिर सारा जयपुर, सांगला, वैष्णो देवी, वाराणसी और गोवा में दिखाई देती हैं।
‘गुफा के दर्शन पापियों को नहीं मिलते’
इस वीडियो में सारा अली खान (Sara Ali Khan Video) जब वैष्णौ देवी वाले हिस्से में एक व्यक्ति से वैष्णौ देवी की गुफा के बारे में पूछती हैं। वो व्यक्ति कहता है कि जिस व्यक्ति ने भी पाप किए हों, वो गुफा के दर्शन नहीं कर सकता। इसपर, सारा ने जवाब दिया कि इसका अर्थ यह है कि यदि मैंने पाप किए हैं तो मैं दर्शन नहीं कर पाउंगी। इस पर व्यक्ति कहता है कि आप भीतर जा ही नहीं पाओगे।
सारा की आने वाली फिल्म
इस वीडियो से पहले सारा (Sara Ali Khan Nose Fracture) ने अपनी नाक पर फ्रैक्चर का वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी नाक चोटिल दिखाई दे रही है। इस वीडियो के कैप्शन में सारा ने लिखा- सॉरी अम्मी, अब्बा, इग्गी… नाक काट दी मैंने। बात करें अगर सारा की फिल्मों की तो उन्होंने आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें:- न्यूड ना होना और निर्देशक के साथ हमबिस्तर ना होने के कारण Nargis Fakhri से छिने कई प्रोजेक्ट्स, एक्ट्रेस ने किया खुलासा