सैफ अली खान(Saif Ali Khan) की लाडली और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने बहुत ही कम समय में फैंस को अपना बना लिया है. सारा अली खान लोगों के बीच अपनी धांक जमाए रहती है. अपनी फिल्मों के अलावा वो सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी से अपने फैंस को हैरान किया करती हैं. सारा अपने चुलबुले स्वभाव के कारण ही उनके फैंस उनको काफी पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर सारा अली खान काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ वो हर समय इंटरैक्शन का मौका हाथ में ही रखती हैं. अपने साथ बीती हुई अच्छी-बुरी घटनाओं के बारे में भी वो फैंस को बताती रहती हैं. अब फिर से उन्होंने एक वीडियो (Sara Ali Khan Video) शेयर किया है, जिसमें वे अपनी नाक की चोट से सबको रूबरू करवा रही हैं.
शेयर किया वीडियो
View this post on Instagram
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सारा अली खान ने एक वीडियो पिछले घंटों शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा कि, ‘अम्मा और अब्बा माफ कर दो. नाक काट दी मैंने. वे मशहूर कहावत ‘नाक कटवाना’ का यूज़ करते हुए अपनी नाक की चोट के बारे में बताया. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सारा की नाक में काफी चोट आई है, जिसके कारण खून भी बह रहा है. लेकिन उनके चेहरे के किसी दूसरे हिस्से को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.
फैंस को हुई सारा की चिंता
सारा के इस वीडियो को देख सभी फैंस को उनकी चिंता हो गयी है. सभी लोग ये बात जानना चाहते हैं कि उनको ये चोट कैसी लगी? एक एक्ट्रेस के फेस पर लगी चोट काफी मैटर करती है. इसीलिए सभी लोग सारा की चोट को देख सबको टेंशन हो जाती है. इसी में एक यूजर को सारा की चोट देख कमेंट करता है कि ‘जोमैटो की याद आ गई.’
लेकिन सारा ने अपनी इस चोट के बारे में किसी तरह की वजह नहीं बताई है. बहुत जल्द ही सारा आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में दिखाई देने वाली है.
इसे भी पढ़ें-Ananya Panday का ये लुक देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, कराया बोल्ड फोटोशूट