बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने अंदाज के लिए भी खूब जानी जाती हैं। सारा अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके फोटो हों या वीडियो, सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘कुली नंबर वन (Coolie No. 1)’ के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। पिछले कुछ दिन पहले ही कुली नंबर वन का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस बीच सारा अली खान का एक वीडियो सामने आया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सारा (Sara Ali Khan Workout Video) वर्कआउट करती दिख रही हैं। यह वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के लिए साझा किया है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सारा अपने ट्रेनर के साथ काफी मेहनत से वर्कआउट कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें:- खेसारी लाल यादव ने कंगना रनौत पर साधा निशाना, बोले- ई कंगना के कुछ न बुझाई!
वीडियो में दिख रहा है सारा एक्सरसाइज कर खूब पसीना बहा रही हैं। वीडियो में वो अलग अलग एक्सरसाइज करती दिख रही हैं कभी पुशअप्स करती नजर आ रही है तो कभी स्कवेट्स करती दिखाई दे रही हैं। सारा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘जब भी आप संदेह में हों, वर्कआउट जरूर करें। पुशअप्स और क्रंचेस की गिनती ना करें।’ लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस ने अपने वर्कआउट वीडियो से सभी शॉक कर दिया हो।
View this post on Instagram
आपको बता दें, फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में आप सारा अली खान को जल्द ही देख सकेंगे। इस फिल्म में सारा के साथ वरुण धवन मुख्य भूमिका में दिखेंगे। हाल ही में ‘कुली नंबर वन’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर को अब तक 5 करोड़ 44 लाख से अधिक बार देखा जा चूका है। बता दें कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियोज पर 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें:- अक्षय कुमार के बाद फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने की CM योगी से मुलाकात, ये है मामला