एक बार फिर से हरियाणवी स्टार सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है और अपने फैंस को ट्रीट दी है. अपना इंस्टा पर एक रील वीडियो शेयर कर, उसमें सपना चौधरी विशु पुथी के गाने मिनिस्टर पर थिरकती हैं.
सामने आया सपना का नया रील वीडियो
View this post on Instagram
जो सपना चौधरी के रील वीडियो सामने आया है उसको लोगों ने काफी पसंद किया जा रहा है. जब से ये हरियाणवी गाना रिलीज हुआ है कभी से ये फेसम हो गया है. इस गाने को विशु पुथी ने ही लिखा है और गाया भी है. अपने रील वीडियो को सपना चौधरी ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि सबके दिल ❤️ में धड़कते है हम. इसलिए कुछ लोगों की आँखों में रड़कते है हम …… साधारण तौर पर हम देख सकते हैं कि सपना चौधरी के इस वीडियो को उनका हेटर्स को जवाब ही हैं.
संभावना सेठ ने दिया रिएक्शन
View this post on Instagram
इस वीडियो पर संभावना सेठ ने भी अपना रिएक्शन दिया है. सपना के वीडियो पर संभावना ने आई हार्ट इमोजी पोस्ट किया है. इस नए वीडियो को लोगों ने ढेर सारा प्यार दिया हैं. एक यूजर ने उस पर लिखा है कि मेरा भी दिल धड़काते हैं आप. सपना की इस वीडियो में कूल अंदाज में दिखाई दे रही हैं. उनका स्वैग काफी अलग हैं. फिर से सपना को सोशल मीडिया पर वापसी करता देख उनके फैंस को काफी खुशी हुई है.
बीते दिनों सपना ने अपनी तबियत खराब होने की वजह से सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. फिलहाल अब सपना की सेहत में सुधार बहुत है. सोशल मीडिया पर सपना ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वो अस्पताल में टहलती दिखी थीं.
इसे भी पढ़ें-The Kashmir Files के निर्माता के ऑफिस में घुसे 2 लोग और मैनेजर से की हाथापाई, सामने आई सच्चाई