Sapna Choudhary Video: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है सपना चौधरी जब भी स्टेज पर जाती हैं तो लाखों लोगों के दिलों की धड़कने तेज हो जाती हैं। सपना चौधरी ने जो नाम और इज्जत कमाई है उसके लिए बहुत कुछ झेला है। सपना चौधरी का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में सपना चौधरी स्टेज पर भड़कती नहीं दिख रही है।
गुस्से में दिखी सपना चौधरी
हालांकि सपना चौधरी का यह वीडियो काफी पुराना है लेकिन इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है। सपना चौधरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में सपना चौधरी गुस्से में दिखाई दे रही हैं और स्टेज पर ही भड़कती हुई दिख रही हैं। दरअसल सपना चौधरी को कई बार बुरी बातों का भी सामना करना पड़ा है कुछ लोगों ने तो उन पर अश्लीलता फैलाने का भी आरोप लगाया था। जिसके चलते सपना चौधरी गुस्से में दिखाई दी हैं।
‘अकेली सपना ही नाचती है क्या हरियाणा में’
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी एक इवेंट में गई थी जहां पर वह काफी गुस्से में दिखाई दी हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी कहती हैं कि,”पहले तालियां बजाते जहो फिर गालियां देते हो। मत बजाओ तालियां। कुछ भी होता है गाली खाती है सपना। कहते हैं सपना की वजह से हुआ। सपना अकेली ने क्या बिगाड़ दिया। अकेली सपना ही नाचती है क्या हरियाणा में और कोई नहीं नाचती है। पहले नाच नहीं होता था क्या हरियाणा में। छोड़ दूंगी मैं नाच गाना सब छोड़ दूंगी… एक आदमी यह उठकर बोल दे कि अपनी कमाई मेरे घर दे चलाएगा। बोलो कौन देके चला आएगा मेरे घर में कमाई।”इसके बाद सपना चौधरी काफी गुस्से में दिखाई दी है और सपना चौधरी का दर्द सब छलकता हुआ दिखाई दे रहा था।