हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (sapna choudhary) आज जिस मुकाम पर हैं वो उनकी मेहनत और संघर्ष के दम पर हासिल हुआ है. सपना आज लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती हैं. जिस तरह सपना अपने डांस से लोगों का मन मोह लेती हैं उसी तरह वह कभी-कभी ऐसा कुछ कह जाती हैं जिससे फैंस काफी खुश हैं और उनकी बात का समर्थन भी करते हैं. सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की मौत से हर कोई दुखी है और सोशल मीडिया पर आउटसाइडर्स (outsiders) और नेपोटिज्म (nepotism) को लेकर जमकर बहस छिड़ी हुई है. वहीं सपना भी अपने फैंस की ही तरह नेपोटिज्म का कड़ा विरोध जता चुकी हैं.
सपना का नेपोटिज्म पर विरोध
सुशांत सिंह की मौत के बाद एक तरह से सोशल मीडिया (social media) पर बॉलीवुड इंडस्ट्री को पोल खुल गई है. हर दिन बॉलीवुड के कुछ बड़े नामों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है और पक्षपात करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. इन सबके बीच सपना चौधरी का वो इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने स्टार किड्स पर भी भड़कते हुए कहा था कि, सिर्फ उन्हीं लोगों को क्यों लॉन्च किया जाता है. क्या हिंदुस्तान में टैलेंटेड लोगों की कमी है.
नेपोटिज्म के खिलाफ सपना चौधरी
सपना चौधरी ने आजतक को दिए खास इंटरव्यू में बताया कि, उनके पास तो कुछ भी टैलेंट नहीं है जितना देश के बाकी ढेर सारे लोगों के पास है. सपना ने कहा, ‘अगर आप सोशल मीडिया पर नजर डालेंगे तो देखेंगे कि आपके आसपास ही कितने एक्टर और एक्ट्रेस हैं जिनके भीतर प्रतिभा कूट-कूटकर भरी है. पर इन युवाओं से ज्यादा स्टार किड्स को ही बॉलीवुड में मौका दिया जाता है. जिसके मैं सख्त खिलाफ हूं.’इंटरव्यू में सपना चौधरी ने नेपोटिज्म और स्टारकिड्स पर भड़कते हुए कहा कि, अगर फिल्म इंडस्ट्री में बड़े-बड़े स्टार्स के बच्चों को लांच किया जाता है तो ठीक है. हो सकता है उन कलाकारों के बच्चे भी बड़े टैलेंटड हों लेकिन जो टैलेंटेड लोग बाहर हैं उन्हें भी तो मौका देना चाहिए. उन पर भी नजर रखनी जरूरी है. क्योंकि, बाहरी लोगों के पास भी जबरदस्त एक्टिंग और डांस टैलेंट हैं.
सुशांत सिंह की मौत के बाद छिड़ी बहस
गौरतलब है कि, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड पर जमकर आरोप लगाए जा रहे हैं. लोग बॉलीवुड के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया जता रहे हैं और कई बड़े कलाकारों पर भेदभाव करने के आरोप भी लगे हैं. वैसे तो बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा काफी पुराना है पर एक्टर की मौत के बाद कई कलाकारों ने खुलकर बॉलीवुड का काला सच सबके सामने लाकर रखा है जिससे लोग हैरान तो है ही साथ ही उनके भीतर गुस्सा उबल रहा है.
सपना चौधरी डांसिंग क्वीन
वैसे सपना चौधरी अपने डांस वीडियो को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं. लॉकडाउन की वजह से कोई नया स्टेज शो तो सामने नहीं आया है. लेकिन उनके पुराने वीडियोज ही इंटरनेट पर फिर से वायरल होने लगे हैं. सपना के लाखों करोड़ों फैंस हैं जिनको सपना भी ढेर सारा प्यार करती हैं.
ये भी पढ़ेंः- ना धोनी ना विराट, इस क्रिकेटर के लिए धड़कता है सपना चौधरी का दिल, बताई बचपन की बात