अकसर आपने बॉलीवुड में स्टार किड्स को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर तो सुनी ही होगी। ये स्टार किड्स काफी सुर्ख़ियों में भी रहते हैं। एक ऐसी ही स्टार किड हैं जो हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। हम बात कर रहे हैं संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी (Daughter) शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) की। आए दिन सोशल मीडिया पर शनाया की बोल्ड और खूबसूरत फोटोज वायरल होती नजर आ ही जाती हैं। हाल ही में उनकी मां महीप कपूर (Maheep Kapoor) ने शनाया का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसे देखकर लोग दीवाने हुए जा रहे हैं। इस वीडियो में शनाया बोल्ड डांस (Dance) मूव्स करती दिखाई दे रही हैं।
इसे भी पढ़ें:- BMC ने बॉम्बे हाईकोर्ट से कहा- ‘आदतन अपराधी’ हैं सोनू सूद, अनधिकृत काम से पैसा कमाना…
असल में, महीप कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी शनाया कपूर का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में शनाया धांसू डांस करती नजर आ रही हैं। उनके साथ एक व्यक्ति भी दिखाई दे रहा है, देखने से ऐसा लगता है कि ये शनाया का डांस ट्रेनर है। इस वीडियो में शनाया ब्लैक आउटफिट पहने नजर आ रही है। शनाया ने अमेरिकन सिंगर कैमिला कबेलो के गाने Sangria Wine को अपने डांस के लिए चुना है। उनके बोल्ड डांस मूव्स देखकर सभी हैरान हो गए हैं।
View this post on Instagram
इस वीडियो को साझा करते हुए महीप ने कैप्शन में लिखा- ‘उसे ये अपनी मां से मिला है’। इस वीडियो पर उन्होंने ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं। सभी शनाया की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं और वीडियो को जमकर वायरल कर रहे हैं। शनाया ने अपनी खूबसूरती से तो लोगों को दीवाना बना रखा है और अब तो उन्होंने शानदार डांस करके लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है।
इसे भी पढ़ें:- ‘खुद को असुरक्षित करती हूं महसूस’, बिग-बी की लाडली नातिन नव्या नवेली नंदा का खुलासा