Juhi Chawla And Salman Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सलमान खान जितना भी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं उतना ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। सलमान खान 54 साल की उम्र में भी अभी तक कुंवारे ही हैं। लेकिन सलमान खान का नाम बॉलीवुड की कई मशहूर हसीनाओं के साथ जोड़ा जा चुका है। सलमान खान का नाम सोमी अली, कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय जैसी मशहूर अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक और ऐसी मशहूर अदाकारा है जिसके साथ सलमान खान शादी करना चाहते थे हालांकि उनकी शादी हो नहीं पाई लेकिन वह एक्ट्रेस का हाथ मांगने के लिए उनके पिता के पास भी गए थे।
जूही चावला से शादी करना चाहते थे सलमान खान
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सलमान खान जूही चावला के साथ शादी करना चाहते थे। साल 1992 में दिए इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा था कि वह एक बार जूही चावला और आमिर खान के साथ टूर पर गए थे। जहां पर जूही हमें बहुत प्यारी लगी थी। इतना ही नहीं मैंने जूही के पिता से हाथ मांगा तो जूही के पिता का कुछ ऐसा रिएक्शन था जिसे सुनकर एक्टर को थोड़ा झटका लगा था। सलमान खान ने कहा मैंने जूही के पिता से कहा, ‘जूही मुझे बहुत प्यारी लगती क्या आप मेरी जूही से शादी करा देंगे। जिसके बाद उनके पिता ने सिर हिलाते हुए ना कर दिया।’
जूही चावला का हो चुका है तालाक
वहीं जब अभिनेता से इस बारे में पूछा गया कि आखिर जूही चावला के पिता ने ऐसा क्यों कहा ।तो सलमान खान ने कहा, “मुझे नहीं पता शायद मैं बिल में फिट नहीं हूं।”वही आपका बता दे जूही चावला की शादी 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता के साथ हुई थी। जूही चावला और जय माता के दो बच्चे भी हैं। जूही चावला ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में निकाली है।जूही चावला ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सलमान खान के साथ भी कई सारी फिल्में की हैं।