Bhediya: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया बहुत जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कृति सेनन और वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ का जमकर प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं। अभी हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे देखने के बाद फैंस रोगड़े खड़े हो गए थे इस बार वरुण धवन बेहद खतरनाक रोल में नजर आने वाले हैं। वही आपको बता दें बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता वरुण धवन और बिग बॉस होस्ट सलमान खान के बीच बेहद अच्छी बॉन्डिंग है। अभी हाल ही में वरुण धवन ने सलमान खान का एक फनी वीडियो शेयर किया इस वीडियो को देखकर फैंस भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
वरुण धवन ने शेयर किया ऐसा वीडियो
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता वरुण धवन ने सलमान खान को भेड़िया फिल्टर आजमाने के लिए इंस्पायर किया है। इस वीडियो को उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर दिया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान स्क्रीन की तरफ ध्यान से देखते हैं और फिर मुस्कुराते हैं भेड़िया फिल्टर को ट्राई करते हैं जिसके बाद उनका चेहरा भेड़िया में बदल जाता है। वही बैकग्राउंड में भेड़िया का ऑडियो भी सुनाई देता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए वरुण धवन ने कैप्शन में लिखा है, “भाई बने भेड़िया को उसे काटना पड़ा। भाई के साथ बिग बॉस पर ग्रेट टाइम रहा है मिलते हैं 25 नवंबर को थिएटर में।”इस वीडियो पर मजेदार कॉमेंट्स भी आ रहे हैं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो पर कई सारे कमेट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है,”सलमान भाई शेर है भेड़िया नहीं।”वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है,”टाइगर कब से भेड़िया बनने लगा।”वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “अब हिरण का शिकार करने में आसान होगा, कोई पुलिस शिकायत नहीं।”वही आपको बता दे वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म ’भेड़िया’ 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी।