Tuesday, March 28, 2023

2 हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर Pathan कर रही कमाल, सक्सेस पर Salman Khan ने दी प्रतिक्रिया

Must read

- Advertisement -

पठान फिल्म (Pathan Film) बॉक्स ऑफिस पर 2 हफ्ते के बाद भी अपनी जगह कायम किए हुए हैं. फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और कमाई के मामले में भी फिल्म काफी आगे पहुंच चुकी है. फिल्म में सलमान खान का दमदार कैमियो और फाइट सीक्वेंस के बाद यह फिल्म और भी ज्यादा पसंद की जा रही है. सलमान और शाहरुख की केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आ रही है. इसीलिए फैंस पठान की सक्सेस का पूरा क्रेडिट शाहरुख के साथ साथ सलमान को भी दे रहे हैं. फिल्म में सलमान अपने टाइगर वाले अंदाज में नजर आए सलमान भी फिल्म की शख्सियत से बहुत खुश हैं. उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की.

सलमान ने फिल्म की सक्सेस पर कही ऐसी बात

- Advertisement -

एक इंटरव्यू के दौरान पठान के बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा कि “मुझे और शाहरुख को बिग स्क्रीन पर साथ आने के लिए हमेशा से ‘पठान’ जैसी एक खास फिल्म की जरूरत थी. इस फिल्म से मुझे बहुत खुशी मिली. हमने करण-अर्जुन की थी, वो सुपरहिट हुई थी. पठान भी सुपरहिट हो गई.”

सलमान ने बोला कि

“मैं जानता हूं ऑडियंस हमें बड़े पर्दे पर एक साथ देखना पसंद करती है. मुझे खुशी है पठान के जरिए उन्होंने बहुत प्यार दिया.”

प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा के बारे में सलमान ने बोला कि

“आदि ने मुझे सीक्वेंस सुनाया और मुझे और शाहरुख को एक साथ लाने का आइडिया बताया तो मैं खुश हो गया. आदि का मकसद फिल्म को यूनिवर्स बनाना था.”

इसके आगे सलमान ने कहा कि

“आदित्य ऑडियंस को कुछ खास देना चाहते थे. जो वो देखना पसंद करती है. वह मुझे और शाहरुख को इतने करीब से जानते हैं, इसलिए वह हमारी पर्सनैलिटी को स्क्रीन पर दिखाने पर कामयाब रहे. इस वजह से लोग हमें पसंद भी कर रहे हैं.”

पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के बारे में भी सलमान ने बात की और कहा कि सिद्धार्थ उनके और शाहरुख के सीक्वल को बहुत अच्छी तरीके से सबके सामने पेश कर पाए हैं. सलमान ने बोला पठान शाहरुख खान और यशराज फिल्म को मिली सफलता से वह बहुत खुश है. यह भारतीय सिनेमा के लिए बहुत बड़ी जीत है. कोविड-19 के बाद अधिक लोग सिनेमा घर में एक ही फिल्म की वजह से पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें-डूबते को तिनके का सहारा! Adani Group की नैय्या पार लगाने के लिए सामने आए Karan Adani

- Advertisement -

More articles

Latest article