राखी सावंत के लावणी डांस पर सलमान खान ने शो में बजाई जमकर सीटी

सलमान खान(Salman Khan) इस समय बिगबॉस (Bigboss)शो में नजर आ रहे है। शो को नया मोड़ देने के लिए कुछ सेलेब्स ने बाद में बिगबॉस (Bigboss)के घर में एंट्री ली है, जिनमें से राखी सावंत(Rakhi Sawant)सबसे ज्यादा लोगों के दिल में अपनी जगह बना रही है। आए दिन राखी दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का एक नया डोज लेकर आती है। शो में राखी की अदाओं और लटकों झटकों को काफी पसंद किया जा रहा है। हाल ही में शों के प्रोंमो का एक वीडियों वायरल हुआ है, जिसमें राखी और बाकी घर के सदस्य शो में जमकर नाचते गाते दिखाई दे रहे है।
Read also:-अगर इस लड़की से शादी करते तो आज दादा बन गए होेते सलमान खान, खुद किया खुलासा
राखी को देख थिरके सलमान के कदम
वीकेंड का वार का प्रोमो वीडियो में कंटेस्टेंट राखी जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में राखी लावणी डांस करती दिख रही हैं। वहीं राखी को लावणी डांस करता देख कंटेस्टेंट भी खूब ठुमके लगाते हैं। राखी को नाचता देख सलमान के कदम भी झूमने लगते है और जोर जोर से सीटियां बजाने लगते है।
View this post on Instagram
शो के प्रोमो को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार बीकेंड का वार और भी मजा आने वाला है। दरअसल, बिग बॉस 14 में सलमान कंटेस्टेंट्स के साथ लोहड़ी सेलिब्रेट करेंगे। इसके साथ ही घर में सरगुन मेहता(Sargun Mehta)और (Hardy Sandhu)हार्डी संद्धू भी अपने गाने तितलियां की प्रमोशन करने आएंगे।
अली ने लगाए सोनाली के साथ ठुमके
वहीं दूसरी ओर अली गोनी और सोनाली फोगाट ने एक साथ डांस कर के महफिल में रंग भर दिया। सोनाली और अली ने सलमान खान की फिल्म दुल्हन हम ले जाएंगे के सॉन्ग प्यार दिलों का मेला पर डांस किया। इस दौरान भी सलमान स्टेज पर डांस करते और गाना गुनगुनाते नजर आए।
कंटेस्टेंट्स ने खिलाए एक दूसरे को फरेब के लड्डू
शो के मेकर्स ने एक और वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में घर के सदस्य एक दूसरे को फरेब के लड्डू खिलाते नजर आ रहे है।
View this post on Instagram
आपकों बता दें कि ये एक टास्क है, जो घरवालों को दिया जाता है और कहा जाता है कि वे ये लड्डू घर के उन कंटेस्टेंट्स को खिलाएंगे, जिन्होंने उनके साथ फरेब किया है।
View this post on Instagram
वीडियो के आखिर में अर्शी खान, रुबीना दिलैक को लड्डू खिलाती हैं, लेकिन वह लड्डू को खाने के बजाय मुंह से उगल देती हैं। रूबीना की इस हरकत को देख सलमान को गुस्सा भी आ जाता है और वो रूबीना को खरी खोटी सुना देते है।
Read also:-योग और एक्सरसाइज से नहीं घटा वजन तो शरीर के इन खास बिंदु को दबा कर देखें, होगा चमत्कार