Bhediya: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता वरुण धवन और कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ’भेड़िया’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इन दिनों वरुण धवन और कृति सेनन फिल्म प्रमोशन को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। आज शनिवार को वरुण धवन और कृति सेनन फिल्म प्रमोशन के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 में पहुंचे थे। जिसका एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आया। इस प्रोमो वीडियो को देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। सलमान खान, कृति सेनन और वरुण धवन ने मिलकर ’बिग बॉस 16’ में जमकर मस्ती की है।
सलमान खान ने की अनोखी डिमांड
बिग बॉस 16 में पहुंचते ही सलमान खान भेड़िया एक्टर्स ने जमकर मस्ती की है। कृति सेनन और सलमान खान , भेड़िया की तरह आवाज निकालते हुए नजर आए हैं। कृति सेनन ने सलमान खान से कहा, वरुण धवन के कैरेक्टर के चरित्र को बम काट लेता है। जिसके बाद वरुण धवन कहते हैं वह उनके बम पर नहीं बल्कि हाथ पर काटेंगे। तभी सलमान खान उससे अनोखी डिमांड कर देते हैं। सलमान खान कहते हैं, “नहीं काटना है तो बम पे काट दिया जहां काटता है वही काटेगा।”इतना सुनने के बाद सभी लोग तेजी से हंसने लगते हैं।
View this post on Instagram
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म भेड़िया का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है इस फिल्म का ट्रेलर देखकर ही फैंस अब इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो रहा है। इस फिल्म में वरुण धवन बेहद खतरनाक किरदार में नजर आ रहे हैं। वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी।
Read More-Big Boss 16 से उड़न छू हुए Salman Khan! इस शख्स को बनाया गया होस्ट